Zodiac Signs: मेष राशि का चिन्ह मेढा होता है. यह निडरता का प्रतीक है. इसी के प्रभाव से मेष राशि में जन्म लेने वाले लोग बहुत आत्मविश्वासी और साहसिक प्रवृत्ति के होते हैं. मेष राशि में जन्मे लोग हमेशा सावधान रहते हैं. ज्योतिष में मंगल को मेष राशि का स्वामी ग्रह माना गया है. इसलिए इन्हें कोई भी काम जोश के साथ जल्दी ही पूरा करना पसंद होता है. इस राशि के जातकों की कल्पनाशक्ति बहुत अच्छी होती है. इन्हें उदार स्वभाव के लिए जाना जाता है.
मेष राशि वालों का वैवाहिक जीवन और व्यवसाय (Marriage life and business of Aries)
मेष राशि (Aries) वालों का वैवाहिक जीवन बहुत ही उतार-चढ़ाव भरा होता है. क्योंकि यह लोग बहुत ज्यादा आदर्शवादी होते हैं. जिसके चलते इनके रिश्तो में बहुत कड़वाहट आ जाती है. मेष राशि के पुरुष हमेशा अपनी पत्नियों को सक्रिय देखना चाहते हैं. मेष राशि के जातक अपने आप को बहुत चालाक समझते हैं. यह सोचते हैं कि इन से ज्यादा इंटेलिजेंट कोई नहीं है. इन्हें गुस्सा बहुत जल्दी आता है. स्वभाव के जिद्दी होने के कारण यह अपनी गलती तब तक नहीं स्वीकार करते हैं जब तक उससे से कोई बड़ा नुकसान न हो जाए.
मेष राशि के जातकों का हमेशा किसी न किसी से लड़ाई झगड़ा होता ही रहता है. मेष राशि में जन्म लेने वाले बहुत ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं. इसमें कोई शक नहीं है. इसलिए इन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सफलता प्राप्त होती है. जमीन जायदाद, खेलकूद, और कोयला आदि के क्षेत्र में व्यापार करने से मेष राशि वाले जातकों को बहुत फायदा मिलता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.