Zodiac Signs: 14 मई तक सूर्य, मेष राशि में रहेंगे विराजमान, इन तीन राशियों को होगा फायदा ही फायदा
Sun Transit: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, ग्रहों के राजा सूर्य 14 मई तक मेष राशि में विराजमान रहेंगे. इससे इन 3 राशि के जातकों को विशेष धन लाभ होने के योग है.
Zodiac Signs Benefits: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ग्रहों के राशि परिवर्तन का प्रभाव हर जातक पर जरूर होता है. ग्रहों के राजा सूर्य अपनी राशि बदलकर 14 अप्रैल को मेष राशि में गोचर किये थे और ये यहां 14 मई तक विराजमान रहेंगे. ज्योतिष शास्त्र की मान्यता के अनुसार सूर्य को पराक्रम, साहस और मान-सम्मान का कारक माना जाता है. सूर्य के मेष राशि में होने इन 3 राशियों को बहुत फायदा होगा.
मिथुन राशि: सूर्य के मेष राशि में विराजमान होने से मिथुन राशि के जातकों को काफी लाभकारी सिद्ध होगा. सूर्य देव मिथुन राशि के 11वें भाव में प्रभावित होने से परिवार की आय में बढ़ोतरी होगी. व्यापारिक संबंध मजबूत होने से आय के नए स्रोत भी बनेगे तथा व्यापार को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
कर्क राशि: सूर्य का मेष राशि में विराजमान होना कर्क राशि के जातकों के लिए भी काफी फायदेमंद होगा. कर्क राशि के दशम भाव में प्रभावित हैं. यह भाव (स्थान) नौकरी और करियर का माना जाता है. इस राशि के जातकों को नौकरी का ऑफर मिल सकता है. व्यापारी वर्ग को काफी लाभ होगा. कार्यशैली में सुधार से कार्यस्थल पर काम की तारीफ हो सकती है. कर्क राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. ज्योतिष में चंद्र देव और सूर्य देव के बीच मित्रता का भाव माना जाता है. इस लिए इसका फायदा इस राशि जातकों को मिलेगा.
मीन राशि: सूर्य देव का प्रभाव मीन राशि के दूसरे भाव में होना बहुत ही लाभदायक होगा. इस दौरान इन्हें कोई शुभ समाचार मिल सकता है. इन्हें अचानक धन लाभ होने के योग हैं. कोई धन जो लम्बे समय से अटका हुआ है, वापस मिल सकता है. प्रमोशन के अवसर मिलेंगे. विवाह के योग भी बने है. अविवाहितों का रिश्ता तय हो सकता है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.