Zodiac Sign Qualities: ज्योतिष शास्त्र में हर एक राशियों का अपना एक स्वभाव बताया गया है. इन राशियों के आधार पर उनके व्यक्तित्व का पता लगाया जा सकता है. कुछ राशि के लोग बेहद कमजोर दिल वाले होते हैं तो वहीं ज्योतिष में कुछ ऐसी राशियों के बारे मे बताया गया जो लोग बेहद साहसी और हिम्मत वाले होते हैं. इन राशि के लोगों में हर तरह की जोखिम उठाने की क्षमता होती है. यह लोग अपनी मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल कर लेते हैं. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries) 


मेष राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इन राशि के जातकों पर मंगल का विशेष प्रभाव होता है जिसकी वजह से इन लोगों में नेतृत्व की क्षमता कमाल की होती है. अपनी इसी क्षमता के कारण यह लोग बाकी राशियों से बिल्कुल अलग होते हैं. अपनी मेहनत और हिम्मत से यह लोग हर क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल कर लेते हैं. इस राशि के जातक मेहनत के बल पर अपना भाग्य बनाते हैं.



कर्क राशि (Cancer)


कर्क राशि के जातक अपने धुन के पक्के होते हैं. यह लोग हर स्थिति में अपने लक्ष्य को पाकर ही रहते हैं. इस राशि के लोग बहुत बहादुर होते हैं. इन्हें किसी से डर नहीं लगता है. वक्त आने पर इस राशि के लोग अपनी निडरता का परिचय देते हैं. इस राशि के लोग अच्छे बॉस साबित होते हैं जो सभी को साथ लेकर चलते हैं. इन लोगों में आत्मविश्वास कूट-कूट कर भरा होता है.


वृश्चिक राशि (Scorpio) 


वृश्चिक राशि के लोगों पर भी मंगल की कृपा रहती है. वृश्चिक राशि के जातक निडर और  साहसी स्वभाव के होते हैं. यह लोग आगे बढ़ने के लिए हर तरह का जोखिम उठाने के लिए तैयार रहते हैं. यह लोग कोई भी काम बिना डर करते हैं. यह लोग हर काम में नए-नए प्रयोग करते रहते हैं और यही इनके सफलता का राज है. यह लोग पूरी योजना के साथ किसी काम को करते हैं.


धनु राशि (Sagittarius)


धनु राशि के स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति हैं. इसलिए इन राशि के लोगों पर गुरु का विशेष प्रभाव होता है. इस राशि के जातक बुद्धिमान, प्रतिभाशाली और विवेकवान होते हैं. यह लोग बहुत साहसी और मेहनती होते हैं. ये लोग कभी भी हार नहीं मानते हैं और सफलता पाने के लिए पूरा जी जान लगा देते हैं. इन राशि के लोग बेहद ईमानदार और दूसरों की भलाई करने वाले होते हैं. 


ये भी पढ़ें


शनि की नजर है आप पर, भूलकर भी न करें ये काम


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.