Zodiac Signs: जिस तरह रंग, रूप, हाव, भाव, और व्यवहार से कोई भी दो व्यक्ति एक जैसे नहीं हो सकते हैं. उसी तरह दो अलग अलग राशियों मे जन्म लेने वाले व्यक्तियों के सोचने, समझने और निर्णय लेने की क्षमता भी भिन्न-भिन्न होती है. कुछ लोग साधारण सवालों का जवाब बहुत जल्दी दे देते हैं. कुछ लोगों को उन्ही सामान्य सवालों के जवाब को सोचने और समझने में समय लगता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे जीवन पर ग्रह नक्षत्रों का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. कुछ राशियों में जन्म लेने वाले जातकों का बौद्धिक स्तर अन्य राशियों की अपेक्षा बहुत अधिक होता है.
इन राशियों का बौद्धिक स्तर होता है अकल्पनीय
मेष राशि
मेष राशि में जन्म लेने वाले जातक बहुत बुद्धिमान माने जाते हैं. इस राशि के लोग हमेशा सतर्क रहते हैं. इनके दिमाग में कुछ न कुछ नया करने का विचार आता रहता है. इनमें नेतृत्व करने की क्षमता असीमित होती है. यह बहुत अधिक मेहनती होते हैं. उनके अंदर आत्मविश्वास कूट कूट कर भरा रहता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि में जन्म लेने वाले जातक बहुत अधिक प्रतिभाशाली होते हैं. यह अपनी प्रखर बुद्धि के कारण हर जगह प्रशंसा के पात्र बने रहते हैं. इनका आई क्यू लेवल बहुत ज्यादा होता है. इन का स्वामी ग्रह बुध है. जिसे बुद्धि और ज्ञान का कारक माना जाता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि में जन्म लेने वाले जातकों का स्वामी ग्रह मंगल है. इस राशि के लोग बहुत अधिक बुद्धिमान होते हैं. हर काम सोच समझ कर के करते हैं. इस राशि के लोग बहुत ज्यादा गंभीर और चालाक होते हैं. दूसरों की मदद करने के लिए तैयार रहते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध है. बुध के प्रभाव से ही यह बहुत अधिक बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी होते हैं. इनमें निर्णय लेने की क्षमता बहुत अधिक होती है. यह बहुत प्रतिभाशाली होते हैं. वाद विवाद में इन्हें कोई परास्त नहीं कर सकता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि में जन्म लेने वाले लोग जिद्दी किस्म के होते हैं. एक बार जो काम ठान लेते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. कुंभ राशि वालों का स्वभाव बहुत ही सरल और सीधा होता है. इस राशि के लोग बहुत अधिक इंटेलिजेंट और बुद्धिमान माने जाते हैं.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.