Zodiac Traits: जिद्दी और गुस्सैल स्वभाव के होते हैं इन तीन राशि के लोग, आसानी से नहीं मानते कोई बात
Astrology: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 12 राशियों में से हर एक के अपने गुण और दोष होते हैं. कुछ राशियों के जातक बहुत ही जिद्दी और कठोर स्वभाव के होते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.
Zodiac Traits In Hindi: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक 12 राशियों में से हर एक के अपने गुण और दोष होते हैं. हर राशि का एक अलग स्वामी ग्रह होता है जो जातक के स्वभाव और जीवन पर प्रभाव डालता है. अपनी कुछ खास विशेषताओं के कारण यह राशियां बाकियों से अलग होती हैं. इन राशियों के जातक बहुत ही जिद्दी और कठोर स्वभाव के होते हैं. यह लोग जो ठान लेते हैं उसे करके ही दम लेते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं वो राशियां.
सिंह राशि
इस राशि के स्वामी ग्रहों के राजा सूर्य हैं इसलिए इसके जातक भी राजाओं की तरह जिंदगी जीना पसंद करते हैं. इन लोगों में कमाल की नेतृत्व क्षमता होती है. यह लोग बहुत ईमानदार और आदर्शवादी होते हैं लेकिन जब कोई इनके आदर्शों को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है तो यह खुद पर से नियंत्रण खो देते हैं. गुस्सैल और जिद्दी स्वभाव इनकी कमजोरी है. दबाव में आकर यह लोग आक्रामक भी हो सकते हैं.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले अपने विनम्र स्वभाव की वजह से जाने जाते हैं. इनका स्वामी बुध ग्रह है और यह पृथ्वी तत्व की राशि है. इस राशि के लोग बहुत रूढ़िवादी विचार के और आलोचक होते हैं. अगर किसी बात को यह लोग ठान लें तो उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. इनका जिद्दी स्वभाव अच्छा तो कभी बुरा बन जाता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के लोग बहुत ही अंतर्मुखी स्वभाव के होते हैं. इनके मन की बात जानना आसान नहीं है. अपनी प्राथमिकताओं के साथ यह लोग किसी भी तरह का समझौता नहीं करते हैं. स्वभाव से यह लोग बहुत कठोर होते हैं और दूसरों की भावनाओं से इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Mangalwar Upay: मंगलवार के दिन भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये काम, नहीं मिलती हनुमान जी की कृपा
Vastu Tips: कर्ज से हैं परेशान, तो काम आएंगे वास्तु से जुड़े ये 5 अचूक उपाय
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.