गुप्तेश्वर पांडेय बिहार के पूर्व डीजीपी हैं. बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सुर्खियों में आए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय पहले रॉबिन हुड की भूमिका में नजर आए. इसके बाद उन्होंने राजनीति की दुनिया में कदम रखा और नेता बन गए. फिर गेरुआ वस्त्र धारण कर गुप्तेश्वर पांडेय अंतरराष्ट्रीय कथावाचक बन गए. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रिटायरमेंट लेकर राजनीति में आए थे. उसके बाद सबकुछ संन्यास लेकर आध्यात्म की दुनिया में आ गए. वे देश के प्रसिद्ध मंदिरों का दौरा करते हैं और कथा वाचन करते हैं.