मुरारी तिवारी दिल्ली बार काउंसिल के पूर्व चेयमेन है. वे साल 2022 में दिल्ली बार काउंसिल के चेयरमैन चुने गए थे. उन्होंने 1991 में डीयू से लॉ पास किया था. वे दिल्ली बार एसोसिएशन में 1999 में एडिशनल सेक्रेटरी चुने गए थे. 2003 में मुरारी तिवारी पहली बार दिल्ली बार काउंसल के सदस्य के तौर पर चुने गए. तब से वे तीन टर्म सदस्य चुने गए. 2010 और 2012 में वह बार काउंसिल में सेक्रेटरी चुने गए.