पवन रेखा ABP News में बतौर Entertainment Editor कार्यरत हैं. ABPLive.com में पिछले 9 सालों से जिम्मेदारियां सभाल रही हैं. एबीपी न्यूज़ से पहले पवन रेखा ने द संडे इंडियन, इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप से साथ काम किया है. बॉयलोजी में ग्रेजुएशन और पत्रकारिता में मास्टर्स डिग्री के बाद पवन रेखा लगातार पत्रकारिता में सक्रीय हैं. महिलाओं के मुद्दे पर वो लगातार लिखती रही हैं. सोशल मीडिया, मनोरंजन पर पवन रेखा की पकड़ मजबूत है. चुनानों के दौर में वो राजनीति पर भी रिपोर्ट करती रहती हैं.