राहुल महाजन का पत्रकारिता का सफर पिछले 25 साल से निरंतर जारी है. इस दौरान उन्होंने जनसत्ता, ज़ी टीवी, आज तक, स्टार टीवी, न्यूज़ 24, राज्यसभा टेलिविज़न और दूरदर्शन जैसे देश के सबसे सम्मानित मीडिया संस्थानों के साथ काम किया. स्टार न्यूज़ और न्यूज़ 24 को खड़ा करने और मुकाम दिलाने में उनकी बेहद खास भूमिका रही. उन्होंने केद्र की राजनीतिक घटनाओं पर लगातार एक दशक से भी ज़्यादा समय तक रिपोटिंग की. खासतौर से उन्हें केंद्रीय राजनीति, संसदीय घटनाक्रम, बीजेपी और संघ परिवार की रिपोर्टिंग में महारत हासिल है. जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद और पाकिस्तान-भारत रिश्तों पर उन्हें कश्मीर घाटी और पाकिस्तान से रिपोर्टिंग का लंबा अनुभव रहा है. राहुल महाजन स्टार टीवी में वरिष्ठ संपादक और न्यूज़ 24 में वरिष्ठ कार्यकारी संपादक के पद पर काम कर चुके हैं. देश की टीवी पत्रकारिता में शिखर तक पंहुचने के बावजूद राहुल कहते हैं कि उन्हे सबसे ज़्यादा संतुष्टि पत्रकारिता सीख रहे युवाओं से बातचीत और उन्हें पत्रकारिता के बारे में समझाने में मिलती है. राहुल महाजन को टीवी चैनलों को खुद शुरू करने और उन्हे सफल बनाने का भी लंबा अनुभव है. उन्होने न्यूज़ 24, ई-24, दर्शन 24, भास्कर टीवी, ए 1 टीवी राजस्थान जैसे टीवी चैनलों को शुरु किया है. वे देश के सबसे बड़े टीवी संस्थान प्रसार भारती के साथ संपादकीय सलाहकार के पद पर भी रहें हैं. राहुल महाजन हिमाचल प्रदेश से संबध रखते हैं और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्धालय से उन्होंने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर किया है. दूरदर्शन के आने वाले नए चैनलों और नई योजनाओं की संपादकीय और व्यवसायिक सफलता के लिए प्रसार भारती को तीन साल तक सलाह देने के बाद राहुल महाजन देश की सबसे सर्वोच्च संस्था यानी संसद से जुड़े और राज्यसभा टीवी के प्रधान संपादक बने. राज्यसभा टीवी के संपादक रहते हुए उन्होने राज्यसभा टीवी को एक अलग पहचान दी, जहां यूपीएससी की परिक्षा देने वाले और प्रतियोगी परिक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए राज्यसभा टीवी सबसे पसंदीदा चैनल बन गया. राज्यसभा टीवी से एक बार फिर राहुल महाजन ने दूरदर्शन का रुख किया और उन्हें प्रसार भारती में दूरदर्शन के हेड कंटेंट ऑपरेशंस की जिम्मेदारी दी गई, जहां वे 3 साल रहे और पिछड़ चुके दूरदर्शन के चैनलों के कंटेंट को बेहतर बनाया हैं.