एसपी वैद जम्मू कश्मीर पुलिस के पूर्व डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) हैं. उन्हें जम्मू कश्मीर के उस पुलिस ऑफिसर के तौर पर जाना जाता था, जिन्होंने आतंकियों को सांस लेने का एक भी मौका नहीं दिया था. लेकिन साल 2018 में सरकार ने एसपी वैद को डीजीपी के पद से हटाकर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का कमिश्नर नियुक्त कर दिया था. जम्मू के कठुआ में 30 अक्टूबर 1959 को जन्में पूर्व डीजीपी वैद 25 अगस्त 1986 बतौर IPS ऑफिसर जम्मू कश्मीर पुलिस में शामिल हुए. एसपी वैद ने मद्रास वेटनेरी कॉलेज से ग्रेजुएट करने के बाद सिविल सर्विस परीक्षा पास की थी.