विवेक यादव वर्तमान में abp गंगा चैनल में बतौर प्रोड्यूसर तीन सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. विवेक असाइनमेंट डेस्क में काम कर रहे हैं. इन्होंने अपनी पत्रकारिता की शुरूआत सहारा समय न्यूज चैनल से बतौर रिपोर्टर की . इसके बाद इन्होंने समाचार प्लास में 3 साल तक अपनी सेवाएं दीं. इसके बाद विवेक ने इंडिया वॉयस चैनल में में डेढ़ साल तक अपनी सेवाएं दी. विवेक ने NEWS18 UP/UK चैनल में बतौर असाइनमेंट हेड के रूप में काम किया है.विवेक यादव ने कई EXCLUSIVE स्टोरीज को कवर किया है. विवेक ने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई कानपुर यूनिवर्सिटी से की है. यहां से इन्होंने पत्रकारिता में ग्रेजुएट डिग्री ली है. विवेक चुनाव और समाज से जुड़े मुद्दों पर लगातार लिखते रहे हैं. इनका पत्रकारिता का अनुभव 10 सालों से ज्यादा का है.