ऑटो एक्सपो 2018 शुरू, होंडा ने पेश की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कारें
ऑटो मेकर रेनॉल्ट ने ऑटो एक्सपो में अपनी Zoe कार पेश की है. रेनॉल्ट की यह इलेक्ट्रिक कार पहले से ही यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध है. Zoe को पेश करते हुए रेनॉल्ट ने दावा किया है कि यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर 399 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमारुति सुजुकी अब रैली स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लेगी. इसके लिए उन्होंने एक खास गाड़ी तैयार की है. ये गाड़ी हर किस्म के वातावरण और सड़कों के लिए परफेक्ट होगी. इस गाड़ी की खासियतें अभी नहीं बताई गईं है. हालांकि कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि ये गाड़ी काफी दमदार होगी.
होंडा ने Amaze के नेकेस्ट जनरेशन को भी ऑटो एक्सपो में शोकेस किया है. 2018 के ऑटो एक्सपो में दिखाई गई होंडा की ये गाड़ी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं.
ऑटो एक्सपो 2018 की शुरुआत इंडिया मार्ट सेंटर, ग्रेटर नोएडा में सुबह आठ बजे हॉल नंबर 9 पर मारुति की कॉन्सेप्ट कार से हुई. मारुति के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि ये गाड़ी भविष्य की गाड़ी है. अभी इसे बाजार में उतारने का कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल सेक्टर में आने वाला वक्त काफी अहम होगा जब स्मार्ट गाड़ियां सड़कों पर दौड़ रही होंगी.
हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2018 में कोना आयरन मैन इलेक्ट्रिक से भी पर्दा उठाया है. भारत में यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, इसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा. भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा.
ऑटो एक्सपो में हुंडई ने 2018 'एलीट आई 20' लॉन्च किया, जिसके पेट्रोल संस्करण की कीमत 5.34 लाख रुपये से लेकर 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. साथ ही डीजल संस्करण की कीमत 6.73 लाख रुपये से शुरू होती है.
होंडा ने ऑटो एक्सपो 2018 में पांचवी जनरेशन की सीआर-वी से पर्दा उठाया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि नई सीआर-वी मौजूदा मॉडल से महंगी होगी. मौजूदा सीआर-वी की कीमत 21.54 लाख रूपए से 26.36 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है. नई सीआर-वी की कीमत 26 लाख रूपए से 32 लाख रूपए के बीच हो सकती है.
रेनो ने ऑटो एक्सपो 2018 में इलेक्ट्रिक कार ट्रेज़र के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठाया है. ट्रेज़र कॉन्सेप्ट की लंबाई 4700 एमएम, चौड़ाई 2180 एमएम और ऊंचाई 1080 एमएम है. यह टू-सीटर इलेक्ट्रिक कार है. इसका वज़न महज 1600 किलोग्राम है. राइडिंग के लिए इसमें आगे की तरफ 21 इंच और पीछे की तरफ 22 इंच के व्हील दिए गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -