Affordable Bikes: देश में कम्यूटर मोटरसाइकिल्स की बहुत अधिक डिमांड है. ऐसे में यदि आप भी एक नई 100सीसी बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. 


हीरो स्पलेंडर प्लस


हीरो स्प्लेंडर प्लस एक माइलेज बाइक है जो 72,464 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह 3 वेरिएंट और 7 रंगों में आती है. इसमें एक 97.2cc BS6 इंजन मिलता है, जो 7.91 bhp की पॉवर और 8.05 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसमें फ्रंट और रियर दोनों ओर ड्रम ब्रेक मिलता है. इसमें 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 


हीरो एचएफ डीलक्स 


हीरो एचएफ डीलक्स की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 55,184 रुपये है. यह 6 वेरिएंट और 11 रंगों में उपलब्ध है. इसमें एक 97.2cc का BS6 इंजन मिलता है जो 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फ्रंट और रियर दोनों ओर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 9.1 लीटर है.


हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक


हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक भारत में 78,154 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है. यह केवल 1 वेरिएंट और 4 रंगों में उपलब्ध है. इसमें एक 97.2cc का BS6 इंजन मिलता है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक के साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. इस बाइक में 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 


होंडा शाइन 100


होंडा शाइन 100 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 65,003 रुपये है. यह केवल 1 वेरिएंट और 5 रंगों में उपलब्ध है. इसमें एक 98.98cc BS6 इंजन मिलता है जो 7.28 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों ओर ड्रम ब्रेक मिलता है. 


टीवीएस स्पोर्ट


टीवीएस स्पोर्ट एक माइलेज बाइक है, जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 61,602 रुपये है. यह 3 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है. इसमें एक 109.7cc BS6 इंजन मिलता है, जो 8.18 bhp की पॉवर और 8.7 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है.


यह भी पढ़ें :- किआ सेल्टोस ने पार किया 5 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा, मात्र 46 महीनों में हासिल की उपलब्धि


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI