13 Seater Car: बहुत बड़ी है फैमिली, फिर भी नहीं है चिंता की बात, आपके लिए ही बनी है ये 13 सीटर कार
Force Trax Cruiser Price: फोर्स मोटर्स ट्रैक्स क्रूजर के बेस मॉडल के दिल्ली एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 16.08 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड करीब 18.00 लाख रुपये की पड़ती है.
Force Motors Trax Cruiser: यह आपकी फैमिली बहुत बड़ी है या आप कोई ऐसा काम करते हैं जहां एक साथ अधिक लोगों को यात्रा करनी पड़ती है तो एक बड़ी गाड़ी की जरूरत पड़ती होगी और अगर एक 7 या 8 सीटर एमपीवी भी आपकी जरूरत को पूरा नहीं कर पा रही है तो एक अलग विकल्प के बारे में सोचने की आवश्यकता है और वह है और बड़ी गाड़ी यानी एक 13 सीटर क्रूज़र कार की. जी हां! आज हम ऐसी ही एक गाड़ी के बारे में बताने वाले हैं जिसमें 13 लोग एक साथ बैठकर आराम से सफर कर सकते हैं. यह गाड़ी है फोर्स मोटर्स की ट्रैक्स क्रूजर. जिसमें 10 और 13 सीटर का विकल्प मिलता है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस गाड़ी की खासियत और कीमत.
कैसा है इंजन?
Force Trax Cruiser में एक 2596CC का 4 सिलेंडर, BS-VI, कॉमन रेल DI TCIC डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 3200 rpm पर 66kW का पॉवर और 1400-2400 rpm 250 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है.
सीटिंग सेटअप
इसके 13 सीटर वर्जन में फ्रंट रो में दो सीट्स (एक ड्राइवर), सेकेंड रो में 3 लोगों के बैठने के लिए, इसके बाद पीछे की ओर आमने सामने दो 4 सीटर बेच सीट, जिसमें 8 लोग बैठ सकते हैं. यानि कुल तीनों रो को मिलाकर इसमें 13 लोग आराम से बैठ सकते हैं. इसमें एक 10 सीट कॉन्फ़िगरेशन वाला विकल्प भी मिलता है.
कितनी है कीमत?
फोर्स मोटर्स ट्रैक्स क्रूजर के बेस मॉडल के दिल्ली एक्स शोरूम में शुरुआती कीमत 16.08 लाख रुपये है, जो कि ऑन रोड करीब 18.00 लाख रुपये की पड़ती है. इस गाड़ी के कुल 4 वेरिएंट्स बाजार में उपलब्ध हैं. इस कीमत पर बाजार में मौजूद अधिकतर एसयूवी कारें 5 सीटर के विकल्प में आती हैं. लेकिन उतनी ही कीमत में इसमें 13 सीटर का विकल्प मिल जाता है.
किससे होता है मुकाबला
इस गाड़ी की टक्कर भारत में टाटा विंगर से होती है. टाटा विंगर में एक 2.2L डीजल इंजन मिलता है, जो 350 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह भी 10 और 13 सीटर के विकल्प में मौजूद हैं.