17 साल के यूट्यूबर ने वीडियो बनाते हुए ठोकी पिता की 25 करोड़ की कार, जानें उसके बाद क्या हुआ
इस एक्सीडेंट के बाद Gauge ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "वो एक शानदार और पावरफुल कार है. गलती मेरी ही थी जो वह मेरे कंट्रोल से बाहर हो गई जिसकी वजह से मैं और मेरा दोस्त जैक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, हम दोनों खुशकिस्मत रहे, जो बच गए."
अमेरिका में एक 17 साल के यूट्यूबर ने वीडियो शूट करते समय अपने पिता की कार ठोक दी है. Gauge Gillian नाम के इस यूट्यूबर के पिता बिजनसमैन है, जो महंगी स्पोर्ट्स कार रखने के शौकीन हैं. Gauge Gillian अपने पिता के कारों के कलेक्शन की तस्वीरों को अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है. वहीं इस एक्सीडेंट हुई कार की फोटोज भी उसने सोशल मीडिया पर डाली. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
अनकंट्रोल होकर पेड़ से टकराई कार दरअसल पिछले दिनों Gauge अपने पिता के कारों के कलेक्शन में से 25 करोड़ रुपये की कीमत वाली Pagani Huayra Roadster कार चलाने के लिए ले गया. वह अपने दोस्त के साथ यूट्यूब के लिए वीडियो शूट कर रहा था तभी अचानक कार कंट्रोल से बाहर हुई और पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में Gauge के हाथ में फ्रैक्चर हो गया, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की. साथ ही एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर भी शेयर की.
पिता का ऐसा था रिएक्शन इस एक्सीडेंट के बाद Gauge ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा, "वो एक शानदार और पावरफुल कार है. गलती मेरी ही थी जो वह मेरे कंट्रोल से बाहर हो गई जिसकी वजह से मैं और मेरा दोस्त जैक हादसे का शिकार हो गए. हालांकि, हम दोनों खुशकिस्मत रहे, जो बच गए. इस घटना को लेकर मेरे पिता शुरुआत में बहुत गुस्से में थे, क्योंकि वे कार चलाने के शौकीन हैं. हालांकि उन्हें खुशी है कि उनका बेटा सुरक्षित है."
ये भी पढ़ें
कार की सर्विसिंग के दौरान ध्यान रखें ये बातें, नहीं बढ़ेगा बिल घने कोहरे में ड्राइविंग के वक्त ध्यान रखें ये बातें, खुद को रखें सुरक्षित