कावासाकी ने अपनी एंट्री-लेवल बाइक निंजा 300 का BS4 वर्जन बंद कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी अब इसका BS6 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने निंजा 300 को पिछले साल पेश किया था. हाल ही में कंपनी ने अपनी Z900 और Z650 बाइक्स के BS6 वर्जन पेश किये हैं.


निंजा 300  कंपनी की सबसे पॉपुलर बाइक है. पिछले साल जब बाजार में इसे उतारा गया था तब इसकी कीमत में 60 हजार रुपये की कटौती भी हुई थी. यह बाइक स्थानीय रूप से भारी मात्रा में निर्मित हुई. इसके साथ ही इस मॉडल ने Ninja 400 को वैश्विक स्तर पर रिप्लेस भी किया था. लेकिन कुछ देशों में Ninja 400 अभी भी बिक रही है.


माना जा रहा है कि कावासाकी निंजा 300, BS6 की कीमत में भी इजाफा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक नए मॉडल की कीमत में करीब 10,000 से 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की जा सकती है. इतना ही नहीं कंपनी ने Z650 और Z900 की कीमतों में भी काफी ज्यादा बढ़ोतरी की थी.


इंजन की बात करें तो निंजा 300 में 296 cc DOHC, 8-Valve, पैरेलेल-ट्विन इंजन मिलेगा जोकि 38 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देगा. सिटी और हाइवे के लिहाज से यह इंजन बेहतर आउटपुट और परफॉरमेंस देता है और राइडर को इसमे पावर की कमी महसूस नहीं होती.


फीचर्स की बात करें तो इस मॉडल में इस बार नई LED हेडलाइट, नए ग्राफिक्स के साथ नई कलर स्कीम्स मिल सकती है. सेफ्टी के लिए इस बाइक में डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया जा जाएगा. इसमें दोनों तरफ पेटल डिस्क मिलेंगे. इसके अलावा इसमें टेलेस्कॉपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक मिलेंगे.


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI