नई दिल्लीः प्रीमियम बाइक सेगमेंट में बजाज ऑटो की Dominar 400 यूथ में बेहद लोकप्रिय है. लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी Dominar 400 का मिनी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. नई बाइक का इंजन छोटा होगा, हाल ही में टेस्टिंग के दौरान यह बाइक स्पॉट की गई थी.


रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो नई Dominar 250 को बाजार में उतार सकती है, दरअसल टेस्टिंग के दौरान यही मॉडल स्पॉट किया गया था. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो Dominar के नए मॉडल के टायर्स भी मौजूदा मॉडल से पतले होंगे, इसके अलावा इसमें लगा फ्रंट डिस्क ब्रेक भी छोटा होगा.


डिजाइन के मामले में नई Dominar मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी लेकिन साइज़ के मामले में यह छोटी हो सकती है. टेस्टिंग के दौरान जो मॉडल देखा गया उसे देखकर यही लगता है कि बाइक के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी अलग होगा. कीमत की बात करें तो नया मॉडल मौजूदा मॉडल से करीब 50 हजार रुपये तक सस्ता हो सकता है.


कीमत कम रखने के पीछे ग्राहकों को लुभाना कंपनी का टारगेट होगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा यंग ग्राहक बाइक से जुड़ें. अभी हाल ही बजाज ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को लॉन्च किया है, यह एक बेहद स्टाइलिश स्कूटर है जो कई खास फीचर्स से लैस है.


एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्कूटर 90 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. इस स्कूटर में दो मोड दिए गए हैं. पहला है इकोनामी मोड और दूसरा है स्पोर्ट्स मोड. इकोनामी मोड में स्कूटर की रेंज लगभग 90 किलोमीटर की होगी जबकि स्पोर्ट्स मोड पर रेंज लगभग 80 किलोमीटर की होगी.


चेतक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है. चेतक urbane ड्रम ब्रेक वाला स्कूटर है जिसकी एक्स शोरूम कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. वही लग्जरी फिनिश वाले चेतक प्रीमियम में ग्राहकों को डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी और इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत कंपनी ने 1.15 लाख रुपए तय की है.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI