नई दिल्ली: होंडा Livo BS6 भारत में आ चुकी है, इसी के साथ भारत में 110cc इंजन वाली बाइक्स का बाजार भी काफी बड़ा हो गया है. यानी अब ग्राहकों के पास कई ऑप्शन मौजूद हैं. यदि आप एक नईं 110cc इंजन वाली खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां हम आपके लिए कुछ खास विकल्प बता रहे हैं.
Honda Livo
होंडा ने भारत में Livo BS6 बाइक को लॉन्च कर दिया है. होंडा की Livo में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है वो है इसमें लगा BS6 कम्प्लायंट इंजन, जोकि अब काफी रिफाइंड हो गया है. इस बाइक में BS6, 110cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है. इस बाइक में कंपनी ने साइलेंट-स्टार्ट फीचर शामिल किया है. यह इंजन एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी से लैस है. इस बाइक की कीमत 69,422 से शुरू होती है. फीचर्स की बात करें तो बाइक में नया DC हेडलैंप, इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, इंटीग्रेटेड हेडलैंप बीम और पासिंग स्विच जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं इसमें सर्विस ड्यू इंडीकेटर और 5 स्टेप एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन भी दिया है याकि ख़राब रास्तों पर आराम मिल सके.
Hero passion pro
110cc इंजन सेगमेंट में Passion Pro एक अच्छी बाइक है. यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है.
Hero Splendor iSmart
हीरो की Splendor iSmart यूथ को काफी पसंद आती है. इस बाइक की एक्स शो रूम कीमत 67,100 रुपये है. इस बाइक में 113.2cc का सिंगल सिलेंडर BS6 इंजन लगा है जोकि 9hp की पावर और 9.89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है. यह इंजन बेहद किफायती माना जाता है, इसमें माइलेज तो बेहतर मिलती ही है साथ ही परफॉरमेंस भी ठीक है. इसके फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है. सिटी और हाइवे के लिहाज से यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती हैं.
TVS Sport
अपने सेगमेंट में TVS Sport एक स्पोर्टी बाइक है. इसमें 99.77cc का इंजन दिया गया है जो 5.5KW पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये हैं. इसका इंजन काफी किफायती है.एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी कीमत 52,500 रुपये से शुरू होती है.
Bajaj CT100 ES
अपने 100cc सेगमेंट में बजाज CT100 KS सबसे किफायती बाइक के रूप में जानी जाती है. बाइक का डिजाइन सिंपल है. इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है. इसलिए इसे लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है. एक लीटर में यह बाइक 99.1 kmpl किलोमीटर की माइलेज दे देती है. CT100 ES ALLOY (BS 6) की कीमत 48 हजार रूपये से शुरू होती है.
यह भी पढ़ें
कार चलाते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, वरना हो सकता है बड़ा हादसा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI