नई दिल्ली: जर्मनी बेस्ड कार मैन्युफैक्चरर कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी फेसलिफ्ट एक्स 1 मॉडल भारत में लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इस कार की शुरुवाती कीमत 35.90 लाख रुपए रखी है. जबकि टॉप मॉडल की कीमत 42.90 रुपए है. बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस नयी लग्जरी एसयूवी को दो इंजन ऑप्शन पेट्रोल और डीजल में पेश किया है.
बीएमडब्ल्यू फेसलिफ्ट एक्स 1 के इंजन में कंपनी ने बहुत से आधुनिक बदलाव किए हैं. यह एसयूवी अब बीएस 6 कंप्लेंट पर आधारित 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी ने इसे 6 वेरियंट में पेश किया है. एस ड्राइव 20 आई स्पोर्ट एक्स, एस ड्राइव 20 आई एक्स लाइन, एस ड्राइव 20 डी एक्सपेडिशन, एस ड्राइव 20 डी एक्स लाइन, एस ड्राइव 20 डी एम स्पोर्ट और एक्स ड्राइव 20 डी स्पोर्ट.
पेट्रोल वेरियंट एसयूवी में 192 एचपी का पावर
पेट्रोल वेरियंट एसयूवी में 192 एचपी का पावर और 280 एनएम का टॉप टॉर्क मिलता है. जबकि डीजल इंजन में 190 एचपी का पावर और 400 एनएम का टॉप टॉर्क मिलता है. पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरियंट को आठ-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर यूनिट ट्रांसमिशन सिस्टम से लैस किया गया है. कंपनी का दावा है कि उनका डीजल इंजन दुनिया में सबसे क्लीनेस्ट है.
फेसलिफ्ट एक्स 1 एसयूवी के आगे और पीछे दोनों बम्पर को सिग्नेचर किडनी ग्रिल मेटल से बनाया गया है. साथ ही गाड़ी में नई डीआरएलएस हेड लाइट्स को लगाया गया है. जो रोड पर बेहतर विजिविलटी देने के साथ गाड़ी को नया लुक देती है.
5 साल की वारंटी
गाड़ी के केविन में कई प्रीमियम अपग्रेड किए गए हैं. साथ ही अब इसमे शानदार सनरूफ और 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है. बीएमडब्ल्यू अर्ली-बर्ड स्कीम के तहत 5 साल वारंटी के साथ पेट्रोल वेरियंट में 15000 हजार रुपए और डीजल वेरियंट में 20000 की छूट दे रही है. कंपनी की तरफ से टेस्ट ड्राइव के ऑप्शन खुले हैं. ग्राहक कंपनी के वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन गाड़ी बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Kia Seltos ने दिखाया जलवा, बिक्री के मामले में बाकी कंपनियों को छोड़ा पीछे !
वोक्सवैगन ने बीएस 6 पोलो और वेंटो को किया लॉन्च, जानिए क्या हैं खास फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI