Honda ला रही है BS6 इंजन वाली छोटी कार, सामने आई जानकारियां
होंडा की नई BS6 Jazz का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारों से होगा.
नई दिल्ली: होंडा की जैज़ ही वो पहली कार थी जिसने भारत में सुपर हैचबैक कार का सेगमेंट बनाया था. अपने प्रीमियम डिजाइन, लाजवाब स्पेस और रिफाइंड इंजन की वजह से यह कार काफी ग्राहकों की फेवरेट कार है. अब कंपनी इस कार का नया BS6 मॉडल भारत में लेकर आ रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इसका टीजर भी जारी कर दिया है.
नई जैज़ के बारे में खास बातें
BS6 Honda Jazz में BS6-compliant 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. इस कार में CVT गियरबॉक्स की भी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा इस कार में कई कॉस्मेटिक बदलाव भी देखने को मिलेंगे. माना जा रहा है कि नई जैज़ को इस लॉकडाउन के बाद लॉन्च किया जा सकता है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे अप्रैल महीने में ही लॉन्च किया जा सकता है.
होंडा ने अपनी वेबसाइट पर नई जैज़ का जो टीजर जारी किया है उससे अंदाजा लागाया जा सकता है कि इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से मिलती है. इतना ही नहीं टीजर में कार की ग्रिल, वील्ज और बॉडी लाइन नजर आ रही हैं. टीजर के मुताबिक नई जैज़ में नए बम्पर्स, ग्रिल, हेडलाइट और वील्ज देखने को मिलेंगे.
नई जैज़ की संभावित कीमत
BS6 Honda Jazz की की एक्स-शो रूम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और यह 10 लाख रुपये तक जा सकती है. इस कार का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारों से होगा. सुपर हैचबैक सेगमेंट ऐसे ग्राहकों को टारगेट करता है जो प्रीमियम हैचबैक खरीदना पसंद करते हैं. आम हैचबैक करों की तुलना में ये सेगमेंट काफी खास होता है. अब देखना होगा जब नई जैज़ भारत में आएगी तो कितना नयापन इसमें होगा.
यह भी पढ़ें
हुंडई तीन इंजन ऑप्शन के साथ लेकर आ रही है नई प्रीमियम हैचबैक कार, मारुति बलेनो से होगा मुकाबला