पावरफुल BS6 इंजन के साथ Nissan Kicks जल्द होगी लॉन्च, Kia और Hyundai से होगा मुकाबला
नए 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Daimler और Nissan-Renault ने मिलकर तैयार किया है. यह इंजन (ज्यादा पावर के साथ) मर्सेडीज ए-क्लास और जीएलए सहित कुछ ग्लोबल मॉडल्स में शामिल किया गया है.
![पावरफुल BS6 इंजन के साथ Nissan Kicks जल्द होगी लॉन्च, Kia और Hyundai से होगा मुकाबला 2020 BS6 Nissan Kicks will be launch very soon in india rival Kia and Hyundai पावरफुल BS6 इंजन के साथ Nissan Kicks जल्द होगी लॉन्च, Kia और Hyundai से होगा मुकाबला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/01041903/NISSAN.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत में अब जल्द ही BS6 Nissan Kicks लॉन्च होने लिए तैयार है. कंपनी ने अपनी ऑफिशल वेबसाइट पर इससे जुड़ी जानकारियां भी शेयर कर दी है. कंपनी के मुताबिक नई Kicks में अब ज्यादा दमदार इंजन शामिल किया जाएगा क्योंकि अब इसमें नया 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा. आइये जानते हैं इसके बारे.
BS6 इंजन
नई BS6 Nissan Kicks में नया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 154bhp का पावर और 254Nm टॉर्क जेनरेट करता है. यही इंजन रेनॉ डस्टर को भी पावर देता है जिसे इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था. इसके अलावा नई Kicks में 8-स्पीड CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी. इतना ही नहीं इसमें 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा. नए 1.3-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Daimler और Nissan-Renault ने मिलकर तैयार किया है. यह इंजन (ज्यादा पावर के साथ) मर्सेडीज ए-क्लास और जीएलए सहित कुछ ग्लोबल मॉडल्स में शामिल किया गया है.
फीचर्स
नई BS6 Nissan Kicks में 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, LED डीआरएल, पावर विंडो, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ पावर एडजस्टेबल विंग मिरर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और चार-स्पीकर्स के साथ ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, टेलीमैटिक्स स्मार्टवॉच, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, रूफ के लिए ऑप्शनल कंट्रास्ट फिनिश, लेदर फिनिश अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.
सेफ्टी फीचर्स
नई BS6 Nissan Kicks में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, EBD+ABS रियर डिफॉगर और रियर पार्किंग सेंसर फीचर्स स्टैंडर्ड हैं. जबकि इसके टॉप वेरियंट में 2 और एयरबैग्स, हिल-स्टार्ट असिस्ट और रियर फॉग लैम्प्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
इनसे होगा मुकाबला
नई BS6 Nissan Kicks का सीधा मुकाबला kia seltos और Hyundai creta से होगा. इससे पहले BS4 Nissan Kicks को भारत में काफी अच्छा रिस्पोन्स मिला था. अब देखना होगा नया मॉडल क्या कुछ धमाल मचाता है. माना जा रहा है कि भारत में लॉकडाउन के बाद इसे लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Datsun की नई Redi-GO भारत में 3 लाख रुपये से कम कीमत में हो सकती है लॉन्च, जानें कारण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)