नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया ने अपना लोकप्रिय स्कूटर Burgman Street को अब BS6 इंजन में अपग्रेड करके लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है. इस नए स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 77,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस नए मॉडल को इस साल ऑटो एक्सपो में पेश किया था. आइये जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलजी
सुजुकी के नए Burgman Street को BS6 इंजन में अपग्रेड करने के बाद इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, इसकी मदद से न सिर्फ स्कूटर की परफॉरमेंस में सुधार आता है बल्कि इसकी माइलेज में भी इजाफा होता है. क्योंकि फ्यूल इंजेक्शन की मदद से इंजन को उतना ही फ्यूल सप्लाई होता है जितना उसको जरूरत होती है. इसके अलावा इस नए स्कूटर में इंटिग्रेटेड इंजन स्टार्ट सिस्टम और इंजन किल स्विच की सुविधा भी दी है, इस फीचर की मदद से राइड क्वालिटी बेहतर बनती है, साथ ही कार्बन एमिशन भी कम होता है.
इंजन और पावर
बात इंजन की करें तो नए Burgman Street में 124cc का 4 स्ट्रोक इंजन दिया है और यह सुजुकी ईको परफॉर्मेंस टेक्नॉलजी से लैस है. यह इंजन 8.7PS की पावर और 10Nm टॉर्क जनरेट करता है. खराब रास्तों पर बेहतर राइड के लिए इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर लगाये हैं.
खास फीचर्स
नए Burgman Street में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छोटी विंडस्क्रीन, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट, यूएसबी चार्जर, 2-लीटर का ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इसमें सीबीएस (कम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम) की सुविधा मिलती है. इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया है. इस स्कूटर का सीधा मुकाबला होंडा ग्राजिया और टीवीएस एनटॉर्क 125 से होगा.
यह भी पढ़ें
Hero ने BS6 Destini 125 और Maestro Edge 125 को भारत में किया लॉन्च, जानें कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI