नई दिल्ली: TVS Victor का इंतजार काफी समय से किया जा रहा है. लगातार हम भी आपको इस बाइक से जुड़ी जानकारियां दे रहे हैं.  आपको बता दें कि इस साल अप्रैल से देश में BS6 वाहनों की बिक्री शुरू हो चुकी है. लगभग सभी वाहन कंपनियों ने अपनी गाड़ियों को BS6 इंजन में पेश कर दिया है, हांलाकि काफी ऐसे मॉडल्स हैं जो अभी तक BS6 इंजन में अपग्रेड नहीं हुए हैं. इन्हीं में से  TVS मोटर की Victor भी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल फेस्टिव सीजन में इस बाइक को BS6 इंजन में लॉन्च कर दिया जाएगा. लेकिन कंपनी की तरफ से इस बाइक को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है.


Victor BS6 की कीमत मौजूदा BS4 मॉडल की तुलना में करीब 8000 रुपये तक महंगी हो सकती है. BS4 Victor अभी भी कंपनी की वेबसाईट पर लिस्टेड है लेकिन डीलर्स के पास स्टॉक में उपलब्ध नहीं है. माना जा रहा है कि बाइक में BS6 Radeon वाला इंजन दे सकती है, जबकि कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा नहीं होगा. क्योंकि BS6 Radeon और BS6 Victor में भले ही इंजन सेम हो लेकिन पावर और टॉर्क में फर्क आ सकता है. मौजूदा BS4 TVS Victor में 9.6PS की पावर और 9.4NM का टॉर्क मिलता है. माना जा रहा है कि नई Victor में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी और TVS की ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) भी दी जा सकती है.


बाइक में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं साथ भी इसमें नए फीचर्स को भी शामिल किये जाने की उम्मीद है. जिनकी वजह से इस बाइक के नए मॉडल की कीमत में इजाफा होने की उम्मीद है. अब अब नई Victor कब तक आएगी इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन सोर्स की माने तो नया मॉडल जल्द ही आ सकता है.


Hero passion pro से होगा मुकाबला


BS6 Victor का मुकाबला Hero passion pro से होगा.यह बाइक ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 65,750 रुपये  है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,940 रुपये है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं.


इंजन की बात करें तो इस बाइक में BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है. यह बाइक 60 kmpl तक की माइलेज दे सकती है.


यह भी पढ़ें 



नई Kia Sonet बुक करने से पहले जानें कौन सा वेरिएंट देगा कितनी माइलेज, इन गाड़ियों को मिलेगी चुनौती


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI