नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी Datsun ने भारत में अपनी नई फेसलिफ्ट Redi-GO को लॉन्च कर दिया है, और इसी के साथ यह देश की सबसे सस्ती छोटी एंट्री लेवल कार भी बन गई है. नई फेसलिफ्ट Redi-GO में काफी बदलाव इस बार देखने को मिलते हैं, और यह अब पहले की तुलना में ज्यादा स्मार्ट नजर आती है. इस कार की कीमत 2.83 लाख रुपये से शुरू होती है.


इंजन और पावर:


नई फेसलिफ्ट Redi-GO में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं. 800 cc और 999cc का दिया है. इसके अलावा यह कार मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स के साथ भी मिलेगी.


Datsun rediGo




  • इंजन: 0.8L (BS6)

  • पावर: 40kw

  • टॉर्क: 72Nm

  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल

  • 20.71kmpl


Datsun rediGo




  • इंजन:1.0L (BS6)

  • पावर: 50kw

  • टॉर्क: 91Nm

  • गियरबॉक्स: 5 स्पीड मैन्युअल /AMT

  • 21.7kmpl/22kmpl


फीचर्स और स्पेस


Datsun की नई rediGo का इंटीरियर इन बार पहले की तुलना में काफी ज्यादा नया है और इसमें कई अच्छे फीचर्स भी दिए गये हैं. इसमें 8 इंचन का टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम दिया है जोकि एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है.इसके अलावा इसमें रियर पार्किंग कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.


मारुति Alto और रेनो Kwid से होगा मुकाबला


नई फेसलिफ्ट Redi-GO का सीधा मुकाबला मारुति Alto और रेनो Kwid से होगा. Alto की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है.जबकि Kwid की कीमत 2.95 लाख रुपये से शुरू होती है. ऑल्टो में BS6, 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 35.3 kW की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन से लैस है.  जबकि Kwid में 796cc का BS6 पेट्रोल इंजन लगा है, जो 48hp की पावर और 69Nm का टॉर्क पैदा करता है.


यह भी पढ़ें 



बजाज चेतक ई-स्कूटर का पेटेंट डिजाइन यूरोप में हुआ रजिस्टर्ड


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI