नई दिल्ली: देश की बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने भारत में अपनी नई उपडेटेड बाइक को Glamour लॉन्च कर दिया है. कंपनी इस नई के डिजाइन से लेकर इसके इंजन तक में काफी बदलाव किये हैं, जिससे यह पहले से बेहतर लगे. जानते हैं नई Glamour की कीमत और फीचर्स के बारे में-
नई Glamour की कीमत
नई Glamour को दो वेरिएंट में उतारा गया है, जिसमें ड्रम और डिस्क ब्रेक ऑप्शन शामिल हैं. कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 68,900 रुपये है जबकि इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 72,400 रुपये है.
नए फीचर्स के साथ नई Glamour
हीरो मोटोकॉर्प ने नई Glamour को 4 कलर ऑप्शन उतारा है. नए कलर्स की मदद से अब यह पहले से ज्यादा फ्रेश और बेहतर नजर आती है. इस बाइक में अब नए स्प्लिट 5-स्पोक एलॉय व्हील्स भी लगा दिए हैं. बाइक में रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी डीटेल और i3 टेक्नोलॉजी के साथ डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल कर दिया है. बाइक का ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm है.
BS6 इंजन के साथ नई Glamour
नई Glamour में कंपनी ने BS6 कंप्लाइंट वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है जोकि 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पुराने वर्जन की तुलना में अपडेटेड इस इंजन को 19 फीसदी ज्यादा पावर मिलती है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि नई Glamour में अब 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. जबकि पहले यह 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी.
Hero के BS6 Destini 125 और Maestro Edge 125 पहले से बाजार में
हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प ने अपने लोकप्रिय स्कूटर, डेस्टिनी और माएस्ट्रो एज 125 में कुछ नए बदलाव करके इन्हें BS6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च किया है. इंजन की बात करें तो डेस्टिनी 125 और माएस्ट्रो एज 125 स्कूटर्स में 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन दिया है.
यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. BS4 मॉडल की तुलना में अब इनमें 11 फीसदी ज्यादा माइलेज और 10 फीसदी र्फास्ट एक्सेलरेशन मिलेगा. कंपनी ने इसमें एक्ससेंस और फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें-
Hero Splendor+ नये BS-6 इंजन के साथ हुई लॉन्च, अब मिलेगी ज्यादा माइलेज
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI