नई दिल्ली: एक से बाद एक हीरो मोटोकॉर्प अपनी बाइक्स और स्कूटर्स को BS6 इंजन में अपग्रेड कर रही है. नई ग्लैमर के साथ ही कंपनी ने अपनी लोकप्रिय बाइक Passion pro को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस बाइक में कई नए फीचर्स के साथ इसके डिजाइन में भी काफी बदलाव किये हैं. अब यह बाइक लुक्स के मामले में ज्यादा बिल्ड नजर आ रही है. साथ ही इसमें BS6 इंजन को शामिल किया है. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के बार में-
नई passion pro कीमत
2020 Passion Pro ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक ऑप्शन में है. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये रखी है जबकि डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 67,190 रुपये रखी है. ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं. इस बाइक में अब 4 नये कलर्स का ऑप्शन मिलता है. अब यह बाइक नए ट्रिपल टोन येल्लो, सिल्वर और ब्लैक शेड में यूथ को लुभाएगी. इतना ही नहीं फ्यूल टैंक पर लिखा ‘Pro’ काफी बोल्ड लगता है.
इंजन और पावर
नई 2020 Passion Pro में कंपनी ने नया इंजन शामिल किया है. बाइक में अब BS6 कंप्लाइंट वाला 110cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 9.02 Bhp की पावर और 9.79 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन नए XSens फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जिसकी वजह से ज्यादा माइलेज और बेहतर एक्सीलेरेशन मिलता है. इतना ही नहीं बाइक ज्यादा स्मूथ राइड भी देती है.
ज्यादा पावर
पुराने मॉडल की तुलना में नई 2020 Passion Pro में लगा BS6 इंजन अब 9 फीसदी ज्यादा पावर और 22 फीसदी ज्यादा टॉर्क देता है. यह बाइक Hero के नए डायमंड फ्रैम पर सेट की गई है, जिसकी वजह से इसका व्हीलबेस 25 mm ज्यादा हुआ है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बढ़कर 180 mm कर दिया है. बाइक में रिवाइज्ड हैडलैंप, नई H-पेट्रन टेललैंप और ब्लैक एलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं.
यह भी पढ़े
हीरो मोटोकॉर्प की नई Glamour भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI