नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी 5th जनरेशन सेडान कार City को लॉन्च कर दिया है. नई City पेट्रोल और डीजल इंजन में आई है. इसके अलावा इस नई कार में बड़े बदलाव किये गये हैं. इस कार को ASEAN N-CAP 5 स्टार रेटिंग मिली है.
इस मौके पर होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक, विपणन एवं बिक्री, राजेश गोयल ने कहा कि “हमारा लक्ष्य ग्राहकों के लिए एक बेहतर सेडान कार बनाना है. सेडान सेगमेंट में City कार ने हमेशा मजबूत ब्रांड इक्विटी हासिल की है. नई 5th जनरेशन सेडान कार City के साथ, हमने इंटेलीजेंट, कॉन्फीडेंट और सुरक्षित उपस्थिति को और बढ़ाया है. इस कार में स्टाइल, सेफ्टी, कनेक्टीविटी और बेस्ट इन क्लास फीचर्स दिए है.
नई City के पेट्रोल और डीजल वर्जन की कीमतें (एक्स शो रूम)
Honda City 1.5L i-VTEC Petrol Manual
- V: 10,89,900रुपये
- VX: 12,25,900 रुपये
- ZX : 13,14,900 रुपये
Honda City 1.5L i-VTEC Petrol CVT Automatic
- V: 12,19,900 रुपये
- VX: 13,55,900 रुपये
- ZX : 14,44,900 रुपये
Honda City 1.5L i-DTEC Diesel Manual
- V: 12,39,900 रुपये
- VX: 13,75,900 रुपये
- ZX : 14,64,900 रुपये
इंजन डिटेल्स
नई सिटी का पेट्रोल वेरिएंट VCT के साथ नए 1.5 लीटर i-VTEC DOHC BS6 पेट्रोल इंजन से लैस है.जोकि 121PS की पावर और 145NM का टॉर्क प्रदान करता है. यह इंजन नये 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और नए 7 स्पीड सीवीटी (Continuously Variable Transmission) के साथ आता है, जो क्रमश: 17.8 किमी प्रति लीटर और 18.4 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है.
इसके अलावा नई सिटी का डीजल वेरिएंट नए 1.5 लीटर i-DTEC DOHC BS6 डीजल इंजन से लैस है जो 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. यह इंजन 100 PS की पावर और 200 NM का टॉर्क देता है. कार की माइलेज 24.1 किमी प्रति लीटर है.
सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग सिस्टम, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, एगाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट, हिल स्टार्ट असिस्ट, होंडा लेनवॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर कैमरा, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल , टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम , लोअर एंकरेज एवं टॉप टीथर के साथ ISOFIX संगत रियर साइड सीट्स और एंटी-थेफ्ट अलार्म के साथ इमोबिलाइजर जैसे फीचर्स दिए हैं.
Hyundai Verna से होगा मुकाबला
Honda की नई City का सीधा मुकाबला Hyundai Verna से होगा. नई Verna की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 9.30 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये तक जाती है.यह कार 1.5L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.
तीन इंजन ऑप्शन में
Hyundai Verna 1.5 Litre पेट्रोल BS6 इंजन
- पावर: 115ps @ 6,300rpm
- टॉर्क: 14.7kgm @ 4,500rpm
- गियरबॉक्स: 6 MT/IVT
Hyundai Verna 1.5 Litre डीजल BS6 इंजन
- पावर: 115ps @ 4,000 rpm
- टॉर्क: 25.5kgm @ 1500-2750rpm
- गियरबॉक्स: 6 MT/AT
Hyundai Verna 1.0 Litre Turbo GDI BS6 इंजन
- पावर: 120ps @ 6,000rpm
- टॉर्क: 17.5kgm @ 1,500~4000rpm
- गियरबॉक्स: 7DCT
फीचर्स की बात करें तो इस कार में 45 ब्लू लिंक फीचर दिए गए हैं जो सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट और अलर्ट सर्विसेज से लैस है सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया है. अब देखना होगा Honda की नई City ग्राहकों को कितना पसंद आती है ? क्योंकि कीमत, डिजाइन और फीचर्स के हिसाब से अभी भी verna एक बेहतर कार है.
यह भी पढ़ें
भारत की सबसे सुरक्षित कारों की सूची में टाटा और महिंद्रा सबसे आगे, देंखें टॉप 5 कारें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI