नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया समय अपनी क्रॉसओवर कॉम्पैक्ट एसयूवी WR-V को लेकर काफी चर्चा में है. WR-V एक कामयाब मॉडल है, लेकिन अब कंपनी इसका फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इसे इस साल अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है, जबकि होंडा की डीलरशिप पर नई WR-V को देखा गया है.


नई फेसलिफ्ट WR-V को  BS6 कम्प्लायंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन में उतारा जाएगा. इसका पेट्रोल इंजन 89bhp का पावर और 110Nm टॉर्क देगा, जबकि डीजल इंजन 99bhp का पावर और 200Nm टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस होंगे.


नई फेसलिफ्ट WR-V के बाहरी डिजाइन में काफी नयापन देखने को मिलेगा. खासकर इसकी फ्रंट ग्रिल इस बार नए स्टाइल में होगी.इसके अलावा इसमें नया बंपर और साथ में नए फॉग लैंप देखने को मिलेंगे.  वहीं इसके रियर लुक में नई टेललाइट्स भी शामिल की जायेगी. कार के केबिन में थोड़ा नयापन देखने को मिलेगा.


कीमत और लॉन्चिंग


कीमत की बात करें तो 2020 Honda WR-V Facelift की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है. इस समय मौजूदा WR-V की कीमत 8.08 लाख रुपये से लेकर 10.48 लाख रुपये तक है. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी की डीलरशिप में इस एसयूवी को 21 हजार रुपये की राशि देकर बुक किया जा सकता है.


इनसे होगा मुकाबला


Honda नई फेसलिफ्ट WR-V का असली मुकाबला, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, टाटा मोटर्स की नेक्सोन, महिंद्रा XUV 300, हुंडई वेन्यू और फोर्ड EcoSport जैसी गाड़ियों से होगा और इन सब में इस समय सबसे ज्यादा स्ट्रोंग पोजीशन पर है किआ सेल्टोस.  इस समय भारत में ये सभी गाड़ियां ग्राहकों को काफी पसंद आ रही हैं. अब देखना काफी दिलचस्प होगा कि नई WR-V किस कीमत और अंदाज में आती है.


यह भी पढ़ें



अगर गाड़ी की बैटरी की लाइफ बढ़ाना चाहते हैं तो इन 5 बातों का रखें ध्यान


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI