नई Honda Jazz की प्री-लॉन्च बुकिंग हुई शुरू, बलेनो और आई 20 से होगा मुकाबला
होंडा कार्स इंडिया ने अपनी नई BS6 Jazz की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है, नई Jazz में इस बार कई बड़े बदलाव किये हैं

नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक नई Jazz (2020 Honda Jazz) की प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू कर दी है. ग्राहक नई Jazz को 21 हजार रुपये में डीलरशिप के जरिये बुक कर सकते हैं जबकि 5 हजार रुपये में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है. पुरानी Jazz की तुलना में नई Jazz में इस बार कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.
नई Jazz में इस बार सिर्फ पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, कंपनी ने इस कार में डीलज इंजन बंद कर दिया है. नईं Jazz में BS6, 1.2-लीटर i-VTec पेट्रोल इंजन मिलेगा. इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन होंगे.
नई Jazz में कंपनी ने इसके लुक को पहले से ज्यादा प्रीमियम टच देने की कोशिश की है. इसके फ्रंट में नए डिजाइन वाला फ्रंट और रियर बम्पर दिया है. इसके अलावा इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ न्यू हाई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, DRL के साथ नए LED हेडलाइट्स दी गई हैं. इसके अलावा इसमें नए LED फॉग लैम्प्स, सिग्नेचर रियर LED विंग लाइट्स देखने को मिलती हैं.
फीचर्स की बात करें तो नई Jazz में स्मार्ट एंट्री और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसके CVT गियरबॉक्स वाले वर्जन में स्टेयरिंग व्हील माउंटेड ड्यूल-मोड 'पैडल शिफ्ट' जैसे फीचर्स दिए गये हैं.
नई BS6 Jazz इस महीने के अंत तक या फिर अगले महीने लॉन्च की जा सकती है. कीमत की बात करें तो BS4 Jazz की तुलना में नई Jazz थोड़ी महंगी होगी.
इन कारों से होगा मुकाबला
Honda की नई Jazz का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारों से होगा. सुपर हैचबैक सेगमेंट ऐसे ग्राहकों को टारगेट करता है जो प्रीमियम हैचबैक खरीदना पसंद करते हैं. आम हैचबैक कारों की तुलना में ये सेगमेंट काफी खास होता है.
इस समय मारुति सुजुकी की बलेनो काफी पॉपुलर कार है, और जुलाई महीने में मारुति सुजुकी ने बलेनो की 11,575 यूनिट्स की बिक्री करके तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई, जबकि बीते साल यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स का रहा.
इसके अलावा हुंडई की आई 20 भी अपनी हाई क्वालिटी के लिए जानी जाती है. सोर्स के मुताबिक हुंडई नई आई 20 को जल्द ही भारत में लॉन्च करने जा रही है, और इस बार इस कार में कई नए फीचर्स को जगह मिलेगी.वहीं टोयोटा ग्लान्ज़ा के नए मॉडल को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है. यह कार अपनी कौलिटी के लिए जानी जाती है.
यह भी पढ़ें
कार में ज्यादा AC चलाने से माइलेज पर कितना पड़ता है असर? जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

