नई दिल्ली: भारत में Honda की नई Jazz का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था और अब कंपनी ने इस BS6 Jazz से पर्दा उठा दिया है. Honda ने Jazz को तीन ट्रिम्स V,VX और ZX वेरिएंट में उतारा है. इसके अलावा यह कार मैन्युअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ मिलेगी. आइये जानते हैं इसके फीचर्स और कीमत के बारे में.
नई Jazz में BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन दिया है जोकि 89 bhp और 110 NM टॉर्क देता है. यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एडवांस्ड सीवीटी टेक्नोलॉजी से लैस है. नई Jazz का मैनुअल वर्जन 16.6 kmpl और इसका CVT वर्जन 17.1kmpl की माइलेज देने में सक्षम है.
सेफ्टी के लिए इस कार में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा, मल्टी-व्यू रियर व्यू कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, इफ़ेक्ट मिटिगेशन फ्रंट हेड रेस्ट और इंजन इमोबिलाइज़र जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
नई Jazz के डिजाइन में बहुत जयादा बदलाव देखने को नहीं मिलते.लेकिन यह अपने पुराने वर्जन की तुलना में थोड़ी फ्रेश नज़र आती है. इस कार में क्रोम फिनिश के साथ एक नई हाई-ग्लोस ब्लैक ग्रिल देखने को मिलती है. इसके अलावा इसमें DRL के साथ नए led हेड लैम्प्स और नए बंपर देखने को मिलते हैं.
नई Jazz के मैन्युअल वर्जन की कीमत 7,49,900 लाख रुपये से लेकर 8,73,900 रुपये तक जाती है. जबकि इसके CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की कीमत 8,49,900 रुपये से लेकर 9,73,900 लाख रुपये तक जाती है.
मारुति बलेनो से होगा मुकाबला
होंडा की नई Jazz का मुकाबला मारुति बलेनो से होगा. बलेनो की एक्स शो रूम कीमत 5.63 लाख रुपए से शुरू होती है. इंजन की बात करने तो इस कार में 1.2L VVT पेट्रोल इंजन और 1.2L Dualjet, Dual VVT पेट्रोल इंजन मिलता है. इन कार में 5 स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है. बेहतर ब्रेकिंग के इसमें सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स और सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह भी पढ़ें
इस फेस्टिव सीजन में सस्ते हो सकते हैं टू व्हीलर्स, वित्त मंत्री ने दिए GST घटाने के संकेत
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI