नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया अपनी प्रीमियम हैचबैक का Jazz के BS6 मॉडल के लॉन्च को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो यह कार अब पहले से ज्यादा प्रीमियम तो होगी ही साथ ही इसमें कई अच्छे फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा. माना जा रहा है कि अब जल्द ही इसे लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.


कीमत और इंजन


BS6 Honda Jazz की की एक्स-शो रूम कीमत 7.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है और यह 10 लाख रुपये तक जा सकती है. BS6 Honda Jazz में BS6-compliant 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलेंगे. इस कार में CVT गियरबॉक्स की भी सुविधा मिलेगी. जबकि BS4 Jazz  दो इंजन ऑप्शन के साथ आती थी, जिसमें 1199cc का 4 सिलेंडर iVTEC पेट्रोल इंजन और दूसरा 1498cc का 4 सिलेंडर वाला i-VTEC डीजल इंजन था.


BS4 Jazz की कीमत 7.45 लाख से 9.4 लाख के आस-पास थी. लेकिन अब तो देश में अप्रैल 2020 से सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री हो रही है. Honda ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट नई BS6 Jazz का टीजर जारी कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार के स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स में बदलाव देखने को मिलेंगे. इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी अच्छा-ख़ासा ध्यान रखा जाएगा.


नई BS6 Jazz का भी हाल ही में पेश किया जा चुका है. टीजर को देखकर यह अंदाजा लागाया जा सकता है कि इसमें इस बार नई एलईडी हेडलाइट्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें ग्रिल और एलईडी फॉग लैम्प्स भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा इसमें BS6 इंजन तो आएगा ही, नई जैज़ में सेफ्टी के लिए दो एयरबैग फ्रंट सीट पर लगे होंगे. BS6 Jazz में ड्यूल एयर बैग्स जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इसके इंजन की पावर और टॉर्क में क्या बदलाव होंगे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


इनसे होगा मुकाबला


BS6 Honda Jazz का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई आई 20, टोयोटा ग्लान्ज़ा जैसी कारों से होगा. सुपर हैचबैक सेगमेंट ऐसे ग्राहकों को टारगेट करता है जो प्रीमियम हैचबैक खरीदना पसंद करते हैं. आम हैचबैक कारों की तुलना में ये सेगमेंट काफी खास होता है.


यह भी पढ़ें 


Maruti Suzuki की नई Swift की फोटो हुई लीक, जल्द हो सकती है लॉन्च


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI