नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई WR-V को लॉन्च कर दिया है. एक लंबे समय से इसका इन्तजार किया जा रहा था. इस बार नई WR-V में डिजाइन, स्टाइल और बेहतर इंटीरियर देखने को मिलेगा. यह कार BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन में आई है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.


कीमत


नई होंडा WR-V पेट्रोल और डीजल इंजन में आई है, दिल्ली में इसके दोनों मॉडल्स की एक्स शो रूम कीमत इस प्रकार हैं.


होंडा Petrol (BS-6)           




  • WR-V SV MT: 8,49,90 रुपये

  • WR-V VX MT: 9,79,900 रुपये


होंडा Diesel (BS-6)




  • WR-V SV MT: 9,69,900 रुपये

  • WR-V VX MT: 10,99,900 रुपये


नई WR-V के लॉन्च पर  होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, गाकू नाकानिशी ने कहा कि प्रीमियम स्पोर्टी लाइफ स्टाइल होंडा WR-V के भारत में इसके करीब एक लाख ग्राहक हैं. हम निरंतर ऐसे वाहन बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षित करें. हमें नई WR-V को नए लुक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है, हमें पूरा भरोसा है कि नई WR-V हमारे ग्राहकों को पसंद आएगी.


इंजन


नई WR-V में BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, विस्तार से बात करें तो इसमें 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 90PS पावर और 110 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह इंजन 16.5 किलोमीटर की माइलेज देता है.


इसके अलावा इसमें लगा 1.5L i-DTEC डीजल इंजन लगा है जो 100PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह इंजन 23.7 किलोमीटर की माइलेज देता है.


नई होंडा WR-V के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं. यहां पर विंग क्रोम ग्रिल, इंटीग्रेटेड DRLऔर पॉजिशन लैम्प्स के साथ नए एडवांस्‍ड LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, नए एडवांस्ड LED फॉग लैम्प्स और नए एडएडवांस्ड LED रियर कॉम्बिनेशन लैम्प्स शामिल हैं. इसके अलावा कार में 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं. वहीं नई WR-V केकैबिन को भी पहले से बेहतर करने की कोशिश की है, साथ इसमें कई लेटेस्ट फीचर्स को भी शामिल किया है.नई होंडा WR-V पर कंपनी 3 साल की अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी ऑफर कर रही है.


इनसे होगा मुकाबला


नई होंडा WR-V का मुकाबला मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, हुंडई वेन्यू, फोर्ड ईको सपोर्ट, टाटा nexon और महिंद्रा  XUV300 से होगा. भारत में यह सेगमेंट काफी बड़ा है और तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है. अब देखना होगा भारत में नई WR-V को कितनी कामयाबी मिलती है.


यह भी पढ़ें



हीरो और होंडा ने जून की बिक्री के आंकड़े किए जारी, बिक्री के लिहाज से ऐसा रहा पिछला महीना



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI