नई दिल्ली: होंडा 2 व्हीलर्स इंडिया ने भारत में अपनी स्पोर्टी बाइक X-Blade को अब BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. BS6 इंजन के साथ इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को भी शामिल है किया है साथ ही ABS की सुविधा भी मिलेगी. आइये जानते हैं क्या कुछ नया और खास है इसमें.
कीमत और कलर्स
होंडा की नई X-Blade की कीमत 1,05,325 लाख रुपये (एक्स शोरूम, यूपी) है. इसमें चार कलर वेरिएंट्स - Pearl Spartan Red, Pearl Igneous Black, Matte Axis Grey Metallic और Matte Marvel Blue Metallic शामिल किये हैं. कंपनी इस बाइक पर 6 साल की वारंटी पैकेज (3 साल स्टैण्डर्ड + 3 ऑप्शनल)ऑफर कर रही है.
इंजन
नई X-Blade में 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है. कंपनी ने इस बाइक की इंजन पावर और टॉर्क के बारे में ज्यादा जानकारी अभी नहीं दी है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है. यह बाइक दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है.
फीचर्स
नई X-Blade का डिजाइन इसके पुराने BS4 मॉडल जैसा ही है. लेकिन इसमें अब नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया है. इसके अलावा इसमें नया स्विच क्लस्टर के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन की सुविधा दी है.इसके अलावा इसमें एक इंटीग्रेटेड हेडलाइट हाई बीम/पासिंग स्विच भी लगा दिया है. इतना ही नहीं इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में अब कंपनी ने गियर पॉजिशन इंडीकेटर, डिजिटल क्लॉक और सर्विस ड्यू इंडीकेटर के बारे में जानकारी मिलती है.
TVS से होगा मुकाबला
नई X-Blade का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V से है. इस बाइक की कीमत 102,950 रुपये से शुरू होती है.इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 159.7 cc, का इंजन लगा है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा यह इंजन 15.8 bhp की पावर और 14.12 Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
यह भी पढ़ें
कारों में बदल जाएगा एयरबैग का स्टैण्डर्ड, कोरिया की यह कंपनी ला रही है खास एयरबैग
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI