नई दिल्ली: Hyundai अपनी नई एसयूवी Creta को भारत में 17 मार्च को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने नई Creta की बुकिंग 2 मार्च को शुरू की थी और एक ही हफ्ते में 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे बुक भी कर लिया है. इस गाड़ी को इस समय काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 25 हजार रुपये देकर आप भी इसे बुक कर सकते हैं.
नई Creta में हुए बड़े बदलाव
मौजूदा Creta की तुलना में नई Creta के डिजाइन में इस बार काफी बदलाव किये गये हैं. इसे पहले से ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की गई है. इतना ही नहीं कंपनी ने इसके इंटीरियर में भी काफी नयापन देने की कोशिश की है, साथ ही इसमें कई फीचर्स को भी शामिल किया है, हाल ही में कंपनी ने यह भी बताया कि नई Creta में ब्लू लिंक कनेक्टिविटी फीचर्स को शामिल किया जाएगा.
फ्रेश इंटीरियर
नई क्रेटा का इंटीरियर ड्यूल टोन कलर में है, इसके डैशबोर्ड का ले-आउट सिंपल जरूर है लेकिन आकर्षित भी करता है, और ऐसा ही कुछ इसकी सीट्स में भी नजर आता है. इसके स्टेयरिंग का डिजाइन इस बार नया है और यह पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर नजर आता है. टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम यहां दिया गया है और कई कनेक्टेड फीचर्स से लैस है.
एडवांस्ड फीचर्स
हुंडई ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV, वेन्यू में ब्लूलिंक कनेक्टेड टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, और यही टेक्नोलॉजी नई क्रेटा में भी देखने को मिलेगी. क्रेटा में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलेंगे, वहीं इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है जोकि एंड्राइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करेगा. नई क्रेटा की लम्बाई 30mm ज्यादा होगी जिसकी वजह से इसमें ज्यादा स्पेस मिलेगा.
इंजन डिटेल्स
नई क्रेटा 1.5L MPi पेट्रोल (BS6), 1.5L U2 डीजल (BS6) और 1.4L T-GDi पेट्रोल (BS6) समेत तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. अब देखना होगा भारत में इसे किस कीमत में लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि माना यही जा रहा है कि यह अपने मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा महंगी हो सकती है.
यह भी पढ़ें
Bajaj Dominar 250 भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI