नई दिल्ली: हुंडई ने हाल ही में अपनी नई क्रेटा को भारत में लॉन्च किया है और अब कंपनी नई Elite i20 को लॉन्च करने की तैयारी में है. Elite i20 एक प्रीमियम हैचबैक कार है जोकि अपने सेगमेंट सबसे मजबूत कार मानी जाती है. जिन लोगों को हाई परफॉरमेंस और क्वालिटी वाली कार खरीदनी होती है उनके लिए Elite i20 बेस्ट ऑप्शन है. माना जा रहा है कंपनी फेसलिफ्ट Elite i20 को इस साल मई तक लॉन्च कर सकती है.


BS6 इंजन


देश में इस साल एक अप्रैल से ऑटो कंपनियां सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री कर सकेंगे. ऐसे में सभी कंपनियां अपनी गाड़ियों को अपग्रेड करने में लगी हुई हैं. हुंडई भी नई Elite i20 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.


नया डिजाइन


इस बार नई i20 में काफी बदलाव किये जायेंगे. इसके डिजाइन को पहले से ज्यादा अग्रेसिव और स्टाइलिश लुक्स देने की कोशिश की जायेगी. नई i20 में इस बार नया फ्रंट डिजाइन देखने को मिलेगा. इसमें नई ग्रिल, नए हेडलैंप और सिग्नेचर एलईडी डीआरएल देखने को मिलेंगे.


सबसे ज्यादा आकर्षक इसका शार्प स्टाइल वाला सी-पिलर होगा. बेहतर इसके अलावा इसके साइड डिजाइन और रियर लुक में भी काफी नयापन देखने को मिलेगा, यहां पर नई टेल लाइट्स और नया बंपर देखने को मिल सकता है.


कार की लंबाई मौजूदा मॉडल से 5mm बढ़ाई जाएगी और इसका व्हीलबेस भी 10 mm बढ़ाया जाएगा जिसकी वजह से इसमें 66 लीटर का ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा. इसके अलावा इसमें 17-इंच के नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स मिलेंगे.


लेटेस्ट फीचर्स


माना जा रहा है कि नई i20 का इंटीरियर इस बार पहले से काफी अलग होगा, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह ग्रैंड आई 10 नियोस जैसा भी हो सकता है. इसमें 10.25-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी और लेदर सीट्स जैसे कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं.


BS6 इंजन के साथ अपडेट होकर कर आ गई 2020 Renault Duster, जानिए कीमत और खूबियां


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI