नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने अभी हाल भी में अपनी नई सेडान कार वरना की कीमत से पर्दा उठाया और अब कंपनी अपनी नई फेसलिफ्ट आई 20 से पर्दा उठाने जा रही है. लगातार इस कार के बारे में जानकारियां मिल रही हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बार नई आई 20 पहले से ज्यादा स्पोर्टी होगी.
तीन इंजन में आएगी नई आई 20
हुंडई अपनी नई Elite i20 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.
सेफ्टी फीचर्स की होगी भरमार
यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है और इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. नई आई 20 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6-एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. नई आई 20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होगा.
पहले से स्पोर्टी डिजाइन
नई आई20 भारत में मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी और शार्प डिजाइन में होगी. इसके फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल और नए LED हेडलैम्प, नया बंपर, और नए फॉग लैम्प अदेखने को मिल सकते हैं. इस कार के साइड प्रोफाइल और रियर लुक में काफी नयापन देखने को मिलेगा. नई आई 20 में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे.
17-इंच के नए एलॉय व्हील्स
नई आई20 की लंबाई मौजूदा मॉडल से 5mm बढ़ाई जाएगी और इसका व्हीलबेस भी 10 mm बढ़ाया जाएगा जिसकी वजह से इसमें 66 लीटर का ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा. इसके अलावा इसमें 17-इंच के नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स मिलेंगे.
ब्लू लिंक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल
नई i20 का इंटीरियर इस बार पहले से काफी अलग होगा, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह ग्रैंड आई 10 नियोस जैसा भी हो सकता है. इसमें 10.25-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी और लेदर सीट्स जैसे कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें
नई Hyundai Verna भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI