नई दिल्ली: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में कंपनी नई SUV, क्रेटा को लॉन्च किया था. लेकिन अब कंपनी अपनी अगली कार को लेकर काफी चर्चा में बनी हुई है, जी हां हम बात कर रहे हैं कंपनी की नई आई 20 के बारे में... इस बार इसमें कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं.


डिजाइन होगा शार्प


नई आई20 भारत में मौजूदा मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी और शार्प डिजाइन में होगी. इसके फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल और नए LED  हेडलैम्प, नया बंपर, और नए फॉग लैम्प अदेखने को मिल सकते हैं.  इस कार के साइड प्रोफाइल और रियर लुक में काफी नयापन देखने को मिलेगा. नई आई 20 में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे.


साइज़ में बदलाव


नई आई20  की लंबाई मौजूदा मॉडल से 5mm बढ़ाई जाएगी और इसका व्हीलबेस भी 10 mm बढ़ाया जाएगा जिसकी वजह से इसमें 66 लीटर का ज्यादा बूट स्पेस मिलेगा. इसके अलावा इसमें 17-इंच के नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील्स मिलेंगे.


लेटेस्ट फीचर्स


नई i20 का इंटीरियर इस बार पहले से काफी अलग होगा, उम्मीद लगाई जा रही है कि यह ग्रैंड आई 10 नियोस जैसा भी हो सकता है. इसमें 10.25-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकता है. इसके अलावा कार में वायरलेस चार्जिंग, ब्लूलिंक कार कनेक्टेड टेक्नॉलजी और लेदर सीट्स जैसे कई अच्छे फीचर्स मिल सकते हैं.


BS6 इंजन


हुंडई अपनी नई Elite i20 को BS6 इंजन के साथ लॉन्च करेगी. माना जा रहा है कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन मिलेगा. इतना ही नहीं इस कार में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है.


सेफ्टी फीचर्स


यह एक प्रीमियम हैचबैक कार है, और इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, नई आई 20 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 6-एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, सनरूफ और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. नई आई 20 का सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो से होगा.


यह भी पढ़ें 


Hero Xtreme 160R वेबसाइट पर हुई लिस्ट, 160cc सेगमेंट में होगी एंट्री


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI