Hyundai ने नई TUCSON एसयूवी को भारत में किया लॉन्च, कीमत 22.30 लाख रुपये से शुरू
Hyundai ने नई TUCSON को पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा है. इस बार यह कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस है.
![Hyundai ने नई TUCSON एसयूवी को भारत में किया लॉन्च, कीमत 22.30 लाख रुपये से शुरू 2020 Hyundai Launches the new TUCSON through The Next Dimension Hyundai ने नई TUCSON एसयूवी को भारत में किया लॉन्च, कीमत 22.30 लाख रुपये से शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/14192642/Hyundai-Tucson.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश की बड़ी कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी नई TUCSON एसयूवी को भारत में लॉन्च किया है. इस साल ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसे पेश किया गया था और तभी से इसके लॉन्च होने का इन्तजार किया जाने लगा लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लगे लॉकडाउन इसके लॉन्च में देरी हो गई. नई TUCSON को पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा गया है.
Hyundai ने नई TUCSON को पेट्रोल और डीजल इंजन में लॉन्च किया है. आइये एक नजर डालते हैं इसके सभी वेरिएंट की कीमत पर.
Hyundai TUCSON 2.0L Petrol 6AT
- TUCSON GL (O): 22.30 लाख रुपये
- TUCSON GLS: 23.52 लाख रुपये
- TUCSON GL(O): 24.35 लाख रुपये
Hyundai TUCSON 2.0L Diesel 8AT
- TUCSON GL (O): 35 लाख रुपये
- TUCSON GLS: 56 लाख रुपये
- TUCSON GL(O): 03 लाख रुपये
Hyundai TUCSON के 2.0L Petrol इंजन की बात करें तो इसे 152 ps की पावर और 19.6 kgm का टॉर्क मिलता है. यह 6 AT गियरबॉक्स से लैस है. इसके अलावा इसका 2.0L Diesel इंजन 185 ps की पावर से लैस है और इसे 40.8 का टॉर्क मिलता है. यह नए 8 AT गियरबॉक्स से लैस है.
Hyundai TUCSON के फीचर्स
Hyundai नई TUCSON में ब्लू लिंक, 8 स्पीकर्स साउंड सिस्टम, हाईट एडजस्टेबल सीट्स, 8 वे पावर एडजस्टेबल हैंड्स फ्री पावर टेलगेट, वायरलैस फ़ोन चार्जर, ट्विन क्रोम एग्जॉस्ट, डोर पॉकेट लाइटिंग और क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं.
इसके आलावा बात सेफ्टी फीचर्स की करें तो नई TUCSON में 6 एयरबैग्स, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और इंटेलीजेंट ट्रैक्शन कण्ट्रोल जैसे फीचर्स दिए गये हैं.
Hyundai नई TUCSON का मुकाबला जीप कंपास, टाटा हैरियर और स्कोडा करोक से होगा. अब देखना होगा नई TUCSON कितनी कामयाब हो पाती है.
यह भी पढ़ें
अपनी पुरानी कार बेचते समय कभी न करें गलतियां वरना हो सकता है भारी नुकसान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)