नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया अपनी सबसे पॉपुलर सेडान कार Verna को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने अब इसकी बुकिंग शुरू कर दी है. अगर आप भी नई Verna को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसे सिर्फ 25,000 रुपये देकर हुंडई डीलरशिप्स से इसे बुक कर सकते हैं. माना जा रहा है कि नई Verna की संभावित कीमत 8.50 लाख रुपये से लेकर 14.50 लाख शुरू तक हो सकती है.
यूथफुल परफॉर्मेंस
इस मौके पर हुंडई मोटर इंडिया के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस डायरेक्टर, तरुण गर्ग ने कहा कि सेडान कार Verna हमेशा से भविष्य की कार रही है, यह अपने समय से आगे की कार है और ग्राहकों की जरूरत को पूरा करती है. हमने नई Verna की बुकिंग शुरू कर दी है. इस बार इसमें एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, स्पोर्टी डिजाइन और यूथफुल परफॉर्मेंस मिलेगी.
इंजन डिटेल्स
हुंडई की नई verna में इस बार तीन इंजन का ऑप्शन मिलेगा, इस कार में पहली बार 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp का पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन भी शामिल किया जाएगा. तीनो ही इंजन BS6 कम्प्लायंट होंगे. नई verna में 6-स्पीड मैन्युअल और 6-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा.
डिजाइन में नयापन
नई verna के डिजाइन में इस बार काफी नयापन है, तस्वीरों पर नजर डालें तो इसके फ्रंट में काफी काम किया गया है, कार में नई फ्रंट ग्रिल, हेडलाइट्स, बम्पर और बोनट देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इसके साइड प्रोफाइल में भी नयापन है, जबकि कार का रियर लुक अब पहले से ज्यादा स्मार्ट और स्पोर्टी लगता है, यहां पर नई टेललाइट्स देखने को मिलती हैं. बाहरी डिजाइन काफी आकर्षक है, लेकिन नई verna का इंटीरियर अभी तक नहीं दिखाया गया है.
इनसे होगा मुकाबला
हुंडई की नई verna का सीधा मुकाबला होंडा की नई सिटी और मारुति सुजुकी सियाज जैसी कारों से होगा, आपको बता दें कि होंडा अप्रैल महीने में अपनी नई सिटी को भारत में लॉन्च करने जा रही है. माना जा रहा है कि नई Verna को मार्च के अंत तक या फिर अप्रैल महीने में लॉन्च किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें
Hyundai की नई Creta को मिला ग्राहकों का प्यार, एक हफ्ते में बुकिंग हुई 10 हजार के पार
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI