नई दिल्ली: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में Verna को लॉन्च कर दिया है. इस बार नई Verna एक कनेक्टेड कार के रूप में आई है. अपने पुराने मॉडल की तुलना में यह कार अब ज्यादा स्पोर्टी और बोल्ड नजर आती है, इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया है.


नई Verna की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 9.30 लाख रुपये से लेकर 13.99 लाख रुपये तक जाती है.यह कार 1.5L पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. आइये




  • हुंडई Verna 1.5L पेट्रोल: 9,30,585 रुपये से लेकर 13,84,900 लाख रुपये

  • हुंडई Verna 1.5L डीजल : 10,65,585 रुपये से लेकर 15,09,900 लाख रुपये

  • हुंडई Verna 1.0L टर्बो पेट्रोल : 13.99 लाख रुपये


तीन इंजन ऑप्शन  में


1.5 Litre पेट्रोल BS6 इंजन




  • पावर: 115ps @ 6,300rpm

  • टॉर्क: 14.7kgm @ 4,500rpm

  • गियरबॉक्स: 6 MT/IVT


1.5 Litre डीजल BS6 इंजन




  • पावर: 115ps @ 4,000 rpm

  • टॉर्क: 25.5kgm @ 1500-2750rpm

  • गियरबॉक्स: 6 MT/AT


1.0 Litre Turbo GDI BS6 इंजन




  • पावर: 120ps @ 6,000rpm

  • टॉर्क: 17.5kgm @ 1,500~4000rpm

  • गियरबॉक्स: 7DCT


एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर्स


नई Hyundai Verna में एडवांस्ड Hyundai Blue Link टेक्नोलॉजी जो शामिल किया है. इसमें एक इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस है और वोडाफोनृ-आइडिया के ई-सिम से चलता है.


इतना ही नहीं इस कार में 45 ब्लू लिंक फीचर दिए गए हैं जो सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट और अलर्ट सर्विसेज से लैस है सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया है.


मारुति सियाज और होंडा सिटी से मुकाबला


नई Hyundai Verna का सीधा मुकाबला मारुति सियाज और होंडा सिटी से होगा. सियाज की कीमत 8.31 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि होंडा सिटी की कीमत 9.91 लाख रुपये से शुरू होती है. सियाज में सिर्फ 1.5 लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लगा है जबकि सिट्री 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन से लैस है. लेकिन समय नई Verna अपने सेगमेंट में सबसे एडवांस्ड कार है.


यह भी पढ़ें 


नई कार खरीदने का शानदार मौका, मई के महीने में इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI