नई दिल्ली: कावासाकी ने भारत में अपनी नई BS6 Versys 650 बाइक को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये रखी है. यह एक ही कलर मिलता है जोकि कैंडी लाइम ग्रीन कलर है. नई BS6 Versys 650 अपने BS4 मॉडल की तुलना में 10 हजार रुपये ज्यादा महंगी है. आइये जानते हैं इस नए मॉडल में क्या कुछ खास और नया दिया है.


अपडेटेड Versys 650 के फ्यूल टैंक पर नए ग्राफिक्स दिए हैं. कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है. 50 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप से इस नई बाइक की बुकिंग की जा सकती है, और इसकी डिलिवरी इसी महीने के आखिर तक  शुरू कर दी जायेगी.


अपडेटेड Versys 650 के इंजन की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 649cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगा है जोकि 65 bhp की पावर और 61 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन -स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. जानकारी के लिए बता दें कि BS4 की तुलना में नया BS6 इंजन का आउटपुट कम हुआ है. BS4 इंजन में 68 bhp की पावर और  64 Nm टॉर्क मिलता था.


नई Versys 650 में इंजन के अलावा इसके डिजाइन और बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. इसमें पहले की तरह  फ्रंट में 41 mm अपसाइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक मिलते हैं. ब्रेकिंग के लिए इसके फ्रंट में ड्यूल-पिस्टन कैलिपर्स के साथ ट्विन 300 mm पेटल टाइप डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर्स के साथ सिंगल 250 mm पेटल टाइप डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है और बेहतर और असरदार ब्रेकिंग भी मिलती है. बाइक 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए हैं.


नई Versys 650 में 21 लीटर का का फ्यूल टैंक दिया है. इस बाइक में ट्विन हेडलैम्प सेटअप और अजस्टेबल विंडस्क्रीन देखने को मिलती है. इसके अलावा इसमें दिए गये सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में कई जानकारियां मिलती हैं.


Benelli TNT 600i से होगा मुकाबला


इस बाइक में BS6 कम्प्लायंट 600cc का Inline 4 Cylinder, 4 Stroke, वाटर कूल्ड, 16 वाल्व इंजन लगा है. यह इंजन 85.07 PS की पावर और 54.6 Nm का टॉर्च देता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स दिए है.इस बाइक का वजन 231 किलोग्राम है, वहीं इसका ग्राउंड क्लेरेंस 150mmका है. यह बाइक ड्यूल ABS से लैस है.


इसके फ्रंट टायर में 320mm डिस्क ब्रेक और रियर टायर में 260mm डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है. यह बाइक अपने डिजाइन और परफॉरमेंस की वजह से ग्राहकों को लुभा रही है. इस बाइक की कीमत 5.78 लाख रुपए  से शुरू होती है.


यह भी पढ़ें 



महिंद्रा की नई Thar भारत में 15 अगस्त को होगी लॉन्च, फोर्स गुरखा होगा मुकाबला



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI