नई दिल्ली: MPV सेगमेंट में महिंद्रा एंड महिंद्रा एक बड़ा नाम है. कंपनी अपनी दमदार SUV और MPV के लिए जानी जाती है. महिंद्रा ने BS6 इंजन के साथ नई Marazzo को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस नई MPV  को तीन वेरिएंट में उतारा है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और इंजन के बारे में.


नई BS6 Marazzo की कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू होती है. जोकि इसके M2 वेरिएंट की है. वहीं इसके M4+ वेरिएंट की कीमत 12.37 लाख रुपये है, जबकि इसके M6+ टॉप वेरिएंट की कीमत 13.51 लाख रुपये तक है.


इंजन की बात करे तो नई BS6 Marazzo में 1.5 लीटर का BS6 4 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 121 bhp का पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. महिंद्रा का यह इंजन काफी दमदार है और हर तरह के मौसम में बेहतर काम करता है. माना जा रहा है की कंपनी जल्द ही Marazzo का पेट्रोल मॉडल भी लॉन्च कर सकती है.


नई BS6 Marazzo में GPS नैविगेशन के साथ 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा से लैस है. इसके अलावा इसमें ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट्स के लिए लंबर सपॉर्ट, ड्राइवर सीट के लिए हाइट एडजस्टबल, ऑटोमैटिक AC, फॉलो-मी होम हेडलैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.


Innova Crysta से होगा मुकाबला


नई BS6 Marazzo का मुकाबला टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से माना जा रहा है. क्रिस्ट की लंबाई महिन्द्रा मराज़ो से 150 एमएम ज्यादा बड़ी है. व्हीलबेस के मामले में मराज़ो आगे निकल गई है. मराजो का व्हीलबेस इनोवा क्रिस्टा से 10 एमएम ज्यादा बड़ा है. चौड़ाई के मामले में भी महिन्द्रा मराजो आगे है. यहां अंतर 38 एमएम का है. इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट में 2.4 लीटर का इंजन दिया गया है जबकि मराजों में 1.5 लीटर का डीज़ल इंजन लगा है.


यह भी पढ़ें 



बाइक में स्पार्क प्लग से लेकर एयर फिल्टर तक की जांच है बेहद जरूरी, वरना हो सकता है भारी नुकसान


 

Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI