एक्सप्लोरर
Advertisement
नई Jimny में मिलेगा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से होगा मुकाबला
माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. नई Jimny की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी. माना जा रहा है कि नई Jimny की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 में मारुति सुजुकी ने नई अपनी 3 डोर एसयूवी Jimny से पर्दा उठाया था लेकिन भारत में इसे 5 डोर और 3 डोर ऑप्शन के साथ लाया जाएगा. लगातर इसके बारे में जानकारियां सामने आ रही है. अब खबर यह आ रही है कि नई Jimny को इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. आइये जानते हैं इससे जुड़ी कुछ और अहम जानकारियां.
स्मार्ट फीचर्स और कीमत
नई Jimny में स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जोकि ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले को सपोर्ट करेगा. माना जा रहा है कि इसकी कीमत 10 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. नई Jimny की बिक्री Nexa प्रीमियम डीलरशिप से होगी. माना जा रहा है कि नई Jimny की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.
1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी Jimny इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी Jimny में 1.5 लीटर के K15B पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 103bhp की पावर और 138Nm के टॉर्क के साथ आएगा. आपको बता दें कि यह इंजन कंपनी अपनी सियाज,अर्टिगा और विटारा ब्रेजा में इस्तेमाल करती है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक का ऑप्शन मिलेगा. यह लैडर फ्रेम चेसिस पर बेस्ड SUV होगी. इसके अलावा इसमें रिजिड ऐक्सल और लो-रेंज ट्रांसफर केस के साथ 4-ड्राइव भी मिलेंग. यह खास ऑफ-रोडिंग के लिए बनाई जायेगी. फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार से होगा मुकाबला नई Jimny का सीधा मुकाबला फोर्स गुरखा और अपकमिंग महिंद्रा थार जैसे गाड़ियों से होगा, जोकि पहले से ही ऑफ-रोडर सेगमेंट में काफी लोकप्रिय हैं. यह भी माना जा रहा ही कि यह महिंद्रा XUV300 पर भी भारी पड़ सकती है. फोर्स गुरखा की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, और इसमें 2149cc का BS6 डीजल इंजन लगा है. जबकि महिंद्रा थार की क्किमत 9.59 लाख रुपये से शुरू होती हैं और इसमें 2498cc का BS6 डीजल इंजन लगा है. जबकि Jimny सिर्फ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन में आएगी.यह भी पढ़ें
Honda की नई फेसलिफ्ट WR-V लॉन्च होने को है तैयार, इन 5 गाड़ियों से होगा मुकाबला
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, ऑटो और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion