नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी सबसे लोकप्रिय छोटी कार Alto का न्यू जनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. Gaadwaadi की खबर के मुताबिक कंपनी इस कार को इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च कर सकती है. लेकिन अन्य सोर्स की माने तो इस नई कार को जून महीने के बाद भी लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है.
नई Alto के डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में काफी बदलाव इस बार देखने को मिल सकते हैं. इसके अलावा नए मॉडल में नया BS6 इंजन और कुछ नए फीचर्स को भी जगह मिलेगी. मारुति सुजुकी की Alto अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली छोटी कार है, कंपनी ने कई बार इसमें जरूरी बदलाव करके भी भारत में पेश किया था. लेकिन बार यह पहले के मुकाबले ज्यादा स्मार्ट होने वाली है.
इस समय मौजूदा Alto में 796cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 6000 Rpm पर 35.3 kW की पावर और 3500 Rpm पर 69 Nm का टॉर्क देता है. इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल ट्रांशमिशन से लैस है. एक लीटर में यह कार 22.05 किलोमीटर की माइलेज देता है. इस कार की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है, लेकिन नया मॉडल मौजूदा मॉडल से थोड़ा महंगा हो सकता है.
Renault Kwid से होगा मुकाबला
मारुति सुजुकी Alto का सीधा मुकाबला रेनो की Kwid से माना जा रहा है. Kwid अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा स्टाइलिश और स्पोर्टी डिजाइन वाली छोटी कार है. इस साल जनवरी में Renault इंडिया ने अपनी छोटी कार Kwid का BS6 मॉडल लॉन्च किया था. Kwid BS6 की कीमत 2.92 लाख रुपये से शुरू होती है, BS6 इंजन में अपग्रेड होने के बाद यह कार अब 9 हजार रुपये महंगी हो गई है.
इंजन की बात करें Kwid में 800cc और 1.0-लीटर के BS6 पेट्रोल इंजन मिलते हैं.इसका 800cc इंजन 54hp का पावर और 72Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसके अलावा इसका 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन 68hp का पावर और 91Nm टॉर्क जेनरेट करता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से लैस हैं.
यह भी पढ़ें
रोजाना चलाते हैं बाइक, तो इन बातों को हमेशा रखें ध्यान, होगा आपका फायदा
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI