नई दिल्ली: भारतीय बाजार में जर्मन ऑटो मोबाइल कंपनी मर्सीडीज एक नया मॉडल पेश करने जा रही है. इसका नाम है मर्सीडीज बेंज GLE. फोर्थ जेनरेशन की SUV कार अपने 2018 के लुक से अलग होगी. इसमें पहले की तुलना में कई तरह के फीचर का इजाफा किया गया है.
मर्सीडीज बेंज GLE का नया वर्जन बाजार में आने को तैयार
मर्सीडीज बेंज GLE का अपफ्रंट एक्सड-क्लास पिकअप ट्रक जैसा दिखाई दे रहा है. GLE में नया आउटसाइडर रीयर व्यू मिरर (ORVM) लगाया गया है. जबकि आगे और पिछले पहियों के बीच की दूरी (व्हीलबेस) 80 मिमी है. वहीं व्हील साइज का विकल्प 18-22 इंच रखा गया है.
यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए कार की केबिन में ज्यादा जगह छोड़ा गया है. यात्रियों को बैठने में होने वाली असुविधा से बचाने के लिए कार में दूसरी कतार के यात्रियों के लिए लेगरूम 69 मिमी छोड़ा गया है. वहीं अपडेटेड डैशबोर्ड ज्यादा प्रीमियम नजर आ रहा है. SUV कार में 12.3 इंच की टचस्क्रीन लगाई गई है.
कार के रीयर सेक्शन को थोड़ा विस्तार देकर अलग लुक दिया गया है. नये फीचर में एक जोड़ी LED टेललैम्पस, नया रीयर बैंपर लगाया गया है. मर्सीडीज बेंज में नये जनरेशन के ड्राइवरों की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. गाड़ी चलाते वक्त उनके लिए रफ्तार पर काबू आसानी से पाने की गुंजाइश होगी. एडवांस्ड सस्पेंशन सिस्टम के तहत एक्टिव स्टॉप और गो का विकल्प रखा गया है. कार में एक्टिव ब्रेक असिस्ट का विकल्प भी दिया गया है. जो सिंगल लेन या दुर्घटना होने की स्थिति में ब्रेक पर कंट्रोल करने में मदद करेगा.
Tata Nexon EV आज देश में होगी लॉन्च, ये हैं इस कार की बड़ी खासियतें
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI