नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने अपनी नई जीएलई कार को बड़े व्हील बेस के साथ लॉन्च कर दिया है. लॉन्ग व्हील बेस की वजह से नई जीएलई की भीतर की जगह भी इस प्रकार के पहले मॉडल्स से ज्यादा बड़ी और आरामदायक हो गई है.


कीमत की बात करें तो मर्सिडीज-बेंज एलडब्ल्यूबी जीएलई 300 डी की कीमत 73.70 लाख रुपये रखी है जबकि एलडब्ल्यूबी जीएलई 400 डी (हिप-हॉप) की कीमत 1.25 करोड़ रुपये रखी है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, भारत हैं.


इंजन की बात करें तो  GLE 300 d 4MATIC में 4 सिलेंडर, इन लाइन इंजन लगा है जो 245 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क देता है. महज 7.2 सेकेंड में यह कार 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है.GLE 400 d 4MATIC में दिया गया 6 सिलेंडर वाला इन लाइन इंजन दिया है जोकि 330 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क देता है. सिर्फ 5.8 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है.


इस मौके पर मर्सिडीज-बेंज के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने कहा कि मर्सिडीज-बेंज में हम अपने ग्राहकों की जरूरत और पसंद को समझते हुए बेहतर प्रोडक्ट्स देने का प्रयास किया है. नई जीएलई की चौथी पीढ़ी की कार का लॉन्ग व्हील बेस लक्ज़री एसयूवी विभाग में एक नया बेंचमार्क होगा.


नई जीएलई में लॉन्ग व्हील बेस की वजह से भीतर की जगह भी ज्यादा बड़ी और ज्यादा शानदार बनी है. खास कर पीछे बैठने वाले यात्री इस कार में ज्यादा आराम और शान का अनुभव कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि नई  एलडब्ल्यूबी जीएलई मर्सिडीज-बेंज का लक्ज़री एसयूवी सेगमेंट में स्थान और अधिक मजबूत करेगी


फीचर्स के रूप में इसमें 7/9 एयरबैग्स, सेंटर कंसोल पर मल्टीफंक्शन टचपैड, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे खास फीचर्स दिए हैं.


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI