नई दिल्लीः रॉयल एनफील्ड अब जल्द ही अपनी नई Thunderbird बाइक को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी इस समय BS6 थंडरबर्ड को टेस्ट कर रही है. कई जगह इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है. माना जा रहा है कि नए मॉडल में इस बार कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. यह बाइक मौजूद मॉडल के क्रूजर डिजाइन थीम के साथ ही उतारी जाएगी.
ये होंगे बदलाव
सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की नई थंडरबर्ड में इस बार सिंगल पॉड डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जायेगा, जबकि मौजूद मॉडल में ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लगा हुआ है. इस नए सिंगल पॉड डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर की मदद से बाइक की रियल टाइम माइलेज, फ्यूल इफिशिएंसी और रेंज के अलावा कई अहम जानकारियां मिलेंगी.
बाइक के कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें नई हेलोजेन हेडलाइट मिलेगी जिसके चारों तरफ LED DRL लगी होगी, इसके अलावा इसमें लगे टर्न इंडिकेटर में सामान्य बल्ब ही मिलेंगे.
नई बाइक को मौजूदा मॉडल से ज्यादा मॉडर्न लुक देने की कोशिश की जायेगी, इसके लिए कंपनी इसके स्टाइल में बदलाव करेगी. नई थंडरबर्ड में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा बाइक में ब्लैक अलॉय व्हील्स और डार्क पेंट थीम का इस्तेमाल किया जाएगा.
नई थंडरबर्ड में मिलेगा BS6 इंजन
माना जा रहा है कि नई थंडरबर्ड के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा बस इसे BS6 मानकों के अनुरूप ही अपग्रेड किये जाएगा, बाइक में 346cc का इंजन मिलेगा जो 19.8hp की पावर और 28Nm टॉर्क देगा, इसके अलावा इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी.
क्या होगी कीमत ?
माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड अपनी नई थंडरबर्ड को अगले साल अप्रैल से पहले लॉन्च कर सकती है. बात कीमत की करें तो मौजूदा मॉडल से यह करीब 12 से 15 हजार रुपये तक महंगी हों सकती है. इस समय थंडरबर्ड की कीमत 1.64 लाख रुपये (दिल्ली में एक्स-शोरूम) है.
Car loan Information:
Calculate Car Loan EMI