नई दिल्ली: Skoda ने अपनी सेडान कार Rapid 1.0 TSI को भारत में लॉन्च कर दिया है. यह पहली बार है जब कंपनी ने Rapid को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारा है. दिल्ली में इस कार की एक्स शो रूम कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 11.79 लाख रुपये तक जाती है. आइए जानते हैं क्या कुछ खास और नया क्या है इसमें.


इंजन


नई Skoda Rapid 1.0 TSI  में 1.0 लीटर, थ्री-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल TSI इंजन लगा है जो 108bhp की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन  6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ है जबकि इसमें 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की भी सुविधा मिलती है. कंपनी का दावा है कि नई Rapid 1.0 TSI अब 23 फीसदी ज्यादा माइलेज देती है.


फीचर्स


नई Rapid में 6 .5 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो मिररलिंक, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है. इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स दिए गये हैं. इसके अलावा कार में  क्रूज कंट्रोल और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स की भी सुविधा मिलती है. कार के डिजाइन में कोई खास बदलाव नहीं किया है लेकिन इसे थोड़ा स्पोर्टी टच देने की भी कोशिश की गई है. इसमें 16-इंच के नए एलॉय व्हील्स दिए हैं, इसके अलावा कार की फ्रंट ग्रिल में भी बदलाव नहीं किया है.


Hyundai Verna है मुकाबला


नई Skoda Rapid का मुकाबला नई Verna से होगा. Verna 1.0L टर्बो पेट्रोल मॉडल की कीमत 13.99 लाख रुपये है. नई Hyundai Verna में एडवांस्ड Hyundai Blue Link टेक्नोलॉजी जो शामिल किया है. इसमें एक इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस है और वोडाफोनृ-आइडिया के ई-सिम से चलता है.इतना ही नहीं इस कार में 45 ब्लू लिंक फीचर दिए गए हैं जो सेफ्टी, सिक्योरिटी, रिमोट ऑपरेशन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट और अलर्ट सर्विसेज से लैस है सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिट कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और फ्रंट पार्क असिस्ट सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया है.


Verna 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन की डिटेल्स

  • Litre Turbo GDI BS6 इंजन

  • पावर: 120ps @ 6,000rpm

  • टॉर्क: 5kgm @ 1,500~4000rpm

  • गियरबॉक्स: 7DCT


यह भी पढ़ें 



Honda की नई फेसलिफ्ट WR-V लॉन्च होने को है तैयार, इन 5 गाड़ियों से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI