नई दिल्ली: Nissan ने भारत में अपनी BS6 Kicks  को लॉन्च कर दिया है. इस नए मॉडल की कीमत 9.50 लाख रूपये से शुरू होती है. इतना ही नहीं यह दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन और सात वेरियंट में आई है. Kicks कंपनी की प्रीमियम SUV है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है.


दो पेट्रोल इंजन


कंपनी ने Kicks में डीजल इंजन को अब बंद कर दिया है. इंजन की बात करें तो इसमें BS6 कम्प्लायंट 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ है. विस्तार से बात करें तो इसके 1.5-लीटर इंजन में 105 bhp की पावर और 142 Nm का टॉर्क मिलता है. यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. वही बात इसके 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की करें तो यह 154 bhp की पावर और 254 Nm टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैन्युअल और 8-स्टेप CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ आता है.


कीमत और वेरियंट


कीमत की बात करें तो Kicks, 1.5-लीटर मॉडल में दो वेरियंट- XL और XV में मिलेंगे, जिनकी कीमत क्रमशः 9.50 लाख और 10 लाख रुपये है. जबकि Kicks, 1.3-लीटर टर्बो इंजन में तीन वेरियंट- XV, XV Premium, XV Premium (O) मिलते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 11.85 लाख, 13.70 लाख और 13.90 लाख रुपये है. जबकि इसके सीवीटी गियरबॉक्स टर्बो इंजन मॉडल में  दो वेरियंट- XV और XV Premium मिलते हैं, और इनकी कीमत  क्रमश: 13.45 लाख और 14.15 लाख रुपये है.


सेफ्टी फीचर्स


सेफ्टी के लिए नई Kicks में  4-एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), EBD, 360-डिग्री व्यू कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम,इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल और हिल-स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. नई Kicks में  BS6 इंजन के अलावा लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है,


Hyundai Creta से होगा मुकाबला


Nissan Kicks BS6 का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से होगा मुकाबला. Creta  दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन में उपलब्ध है. इसमें 5 वेरिएंट मिलेंगे. जिसमें E, EX, S, SX और SX (O) शामिल हैं. नई Creta की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.20 लाख रुपये तक जाती है. Hyundai ने नई Creta को 10 कलर्स ऑप्शन में उतरा है.


Hyundai ने नई Creta  को तीन इंजन ऑप्शन में उतारा है, नई Creta  में तीन ड्राइव मोड्स (Eco, Comfort & Sport)मिलेंगे. नई Creta को पांच वेरियंट्स E, EX, S, SX और SX (O) में उपलब्ध है. Creta  में फीचर्स काफी सारे मिलेंगे. इसमें स्पेस ठीक है, सामान रखने के लिए इसके बूट में भी जगह अच्छी है. इतना ही नहीं इसमें सेफ्टी फीचर्स का भी खूब ध्यान रखा है.


यह भी पढ़ें 



Renault Triber EASY-R AMT भारत में हुई लॉन्च, Ertiga और Go Plus से होगा मुकाबला


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI