BS6 Renault Duster भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू
कंपनी ने Duster के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. Duster का फेसलिफ्ट मॉडल पहले से ही बाजार में आ चुका है. फेसलिफ्ट Duster में काफी नयापन देखने को मिलता है.
![BS6 Renault Duster भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू 2020 Renault Duster BS6 Petrol launched in india know price BS6 Renault Duster भारत में हुई लॉन्च, कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/18021156/Duster.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Renault ने भारत में अपनी सबसे लोकप्रिय एसयूवी Duster को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है. BS6 अपग्रेड सिर्फ इसके पेट्रोल मॉडल पर ही है. इससे पहले कंपनी ने इस साल जनवरी में TRIBER और KWID के BS6 इंजन के साथ अपग्रेड किया था. आपको बता दें कि देश में एक अप्रैल से BS6 वाहनों की बिक्री शुरू होने वाली है.
कीमत और वेरिएंट
- Duster RXE: 8.49 लाख रुपये
- Duster RXS: 9.29 लाख रुपये
- Duster RXZ: 9.99 लाख रुपये
इंजन डिटेल्स
- इंजन: 1498cc
- पावर: 106PS
- टॉर्क: 142Nm
- गियरबॉक्स: मैन्युअल
- फ्यूल सिस्टम: मल्टी पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन
Duster डायमेंशन
- लंबाई: 4360mm
- चौड़ाई: 1822mm
- हाईट: 1695mm
- व्हीलबेस: 2673mm
- बूट स्पेस: 475 लीटर
- ग्राउंड क्लेरेंस: 205mm
डिजाइन में नहीं किया बदलाव
कंपनी ने Duster के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है. Duster का फेसलिफ्ट मॉडल पहले से ही बाजार में आ चुका है. फेसलिफ्ट Duster में काफी नयापन देखने को मिलता है. इसके फ्रंट में काफी क्रोम का इस्तेमाल किया गया है.
इतना ही नहीं इसमें नई फ्रंट ग्रिल, LED डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैम्प, नया फ्रंट बंपर देखने को मिलता है. इसके अलावा फ्रंट और रियर नई स्किड प्लेट्स भी दी गई हैं. इसके अलावा रूफ रेल्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील्स देखने को मिलते हैं.
Renault दे रही है 54 हजार रुपये तक डिस्काउंट
Renault Triber की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस गाड़ी पर 10 हजार रुपये तक लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है. इसके अलावा इस पर कंपनी स्पेशल 8.99 फीसदी की दर से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट का फायदा भी दे रही है.
इसके अलावा Renault Kwid पर 10 हजार रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट मिल रहा है. कंपनी इस कार पर 4 साल की वारंटी या एक किलोमीटर तक की वारंटी दे रही है. इस कार की कीमत 2.92 रुपये से शुरू होती है. कंपनी अपने BS4 स्टॉक पर 54 हजार रुपये तक डिस्काउंट ऑफर कर रही है.अधिक जानकारी के किये आप कंपनी के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
Hyundai Elite i20 का नया अवतार इस साल मई में हो सकता है लॉन्च, जानें बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)